1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एप्पल ने फिर किया सैमसंग पर मुकदमा

२४ जून २०११

कंप्यूटर, मोबाइल फोन और टेबलेट बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एप्पल ने सैमसंग पर नया मुकदमा किया. एप्पल का आरोप है कि सैमसंग उसके प्रोडक्ट्स की नकल कर रहा है. सैमसंग ने भी एप्पल पर चोरी के 5 मुकदमे ठोंके..

https://p.dw.com/p/11ig5
epa02694345 (FILE) A composite file photo shows the Apple iPhone 4 (top-L), the Samsung smartphone Galaxy S 4G (top-C), Apple iPad 2 (top-R) and Samsung Galaxy Tab 10.1. According to media reports on 19 April 2011, Apple is suing its Korean competitor Samsung for copying certain features of Apple's iPhone and iPad in its Galaxy range of mobile devices, namely those concerned with design. EPA/- CREDITS (L-R- top): ANDREW GOMBERT, SAMSUNG/HO, ANDREAS GEBERT, SAMSUNG/HO HANDOUT EDITORIAL USE ONLY/NO SALES
दो धुरंधरों की लड़ाईतस्वीर: picture alliance/dpa

एप्पल ने दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में सैमसंग के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. सैमसंग का मुख्यालय सियोल में है. एप्पल कोरिया के प्रवक्ता स्टीव पार्क के मुताबिक, "यह इत्तेफाक नहीं है कि सैमसंग के नए प्रोडक्ट्स काफी हद तक आईफोन और आईपैड की तरह लगते हैं. हार्डवेयर के आकार से लेकर यूजर इंटरफेस और पैकेजिंग तक. इस तरह की खुल्लम खुल्ला नकल गलत है. दूसरी कंपनियों के नकल करने की वजह से हमें एप्पल की बौद्धिक संपदा बचाने के लिए उतरना पड़ रहा है."

Logo Apple Computer
तस्वीर: APGraphics

दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग का कहना है कि एप्पल के नए मुकदमे से उसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. सैमसंग इस वक्त एप्पल की सबसे बड़ी प्रतिस्पर्द्धी कंपनी है. सैमसंग ने टच स्क्रीन स्मार्ट फोन और टेबलेट बाजार में एप्पल के एकाधिकार को तोड़ दिया है. हाल के दिनों में दोनों कंपनियों के बीच अदालती लड़ाई भी खूब तेज हो रही है.

एप्पल ने अप्रैल में भी सैमसंग पर नकल करने का आरोप लगाते हुए अमेरिकी शहर सैन फ्रांसिस्को में मुकदमा दायर किया. इसके जवाब में सैमसंग ने मई में एप्पल के खिलाफ कई देशों में कई मुकदमे कर दिए. सैमसंग का आरोप है कि एप्पल ने उसके पांच पेटेंट चुराए हैं. एप्पल के खिलाफ दो मुकदमे टोक्यो में और तीन जर्मन शहर मानहाइम में दायर किए गए हैं.

Flash-Galerie Mobile World Congress Barcelona 2011
तस्वीर: picture alliance/dpa

बीते एक साल में बाजार पर एप्पल की पकड़ ढीली पड़ी है. एप्पल के आईपैड-1 लॉन्च करने के बाद सैमसंग ने अपना टच स्क्रीन टेबलेट गैलेक्सी उतारा. गैलेक्सी आईपैड को कड़ी टक्कर दे रहा है. एप्पल का आईफोन भी सैमसंग के स्मार्ट फोनों से टक्कर झेल रहा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें