ऑक्टोपस पॉल को साजिश बताती एक फिल्म
२९ अक्टूबर २०१०इन सवालों के जवाब खोजती चीनी निर्देशक चियाओ जियांग की एक फिल्म आ रही हैं. किल ऑक्टोपस पॉल नाम की यह फिल्म कहती है कि असली पॉल की मौत तो फुटबॉल वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही हो गई थी.
वर्ल्ड कप के मैचों की भविष्यवाणियां करके नाम कमाने वाले जर्मनी के ऑक्टोपस पॉल की मौत इसी हफ्ते की शुरुआत में हुई है. लेकिन चियाओ जियांग का कहना है कि यह झूठ है. अपनी काल्पनिक थ्रिलर फिल्म में जियांग ने चीन के कुछ फुटबॉल प्रेमियों को दिखाया है जो दक्षिण अफ्रीका जाते हैं और वहां सट्टेबाजों के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हैं.
कहानी के दौरान दर्शकों को पता चलता है कि पॉल नाम का वह ऑक्टोपस एक बड़ी साजिश था और उसका इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय सट्टेबाजों के गिरोहों ने किया. इस फिल्म का चीन की राजधानी बीजिंग में गुरुवार रात को एक शो दिखाया गया. इस मौके पर चियाओ ने कहा, "मैं फुटबॉल को पसंद करती हूं और मुझे वर्ल्ड कप से भी प्यार है. लेकिन मैं यह भी जानती हूं कि वर्ल्ड कप के दौरान जमकर सट्टेबाजी हुई. इसलिए जब मैंने इस फिल्म को बनाने के बारे में सोचा तो मैं उन लोगों के बारे में फिल्म बनाना चाहती थी जो सट्टेबाजी की वजह से मुश्किलों में फंसे."
चियाओ कहती हैं कि उन्हें ऑक्टोपस पॉल की भविष्यवाणियों में यकीन नहीं है. उन्होंने कहा, "जहां तक मैं जानती हूं, पॉल की आठ की आठ भविष्यवाणियां सही साबित होने की बात सच नहीं है. और एक ऑक्टोपस इंसान की तरह समझदार हो भी नहीं सकता. यह एक प्लान था जिसके जरिए दुनियाभर के लोगों को मूर्ख बनाया गया. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि लोग पॉल को पसंद करने लगे."
चियाओ की यह फिल्म 30 नवंबर को रिलीज हो रही है.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः एन रंजन