1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑटो ड्राइवर के बेटे की शादी में आमिर

२६ अप्रैल २०१२

हिंदी सिनेमा के सुपर स्टार आमिर खान बनारस जाकर एक ऑटो ड्राइवर के बेटे की शादी में शरीक हुए. शादी में पहुंचते ही आमिर ने अपने दोस्त को गले लगा लिया. नजारा कुछ ऐसा रहा कि मानो शोहरत विनम्रता के साथ इंसानियत दिखा रही हो.

https://p.dw.com/p/14lCj
तस्वीर: AP

नीले रंग की जींस और सफेद रंग की कमीज पहने हुए आमिर खान जब बनारस के चौरसिया मैरिज हॉल पहुंचे तो घरातियों और बरातियों से ज्यादा मीडिया वाले भौंचक्के रह गए. ऑटो रिक्शा चलाने वाले राम लखन के बेटे की शादी में आमिर का आना किसी कहानी से कम नहीं रहा.

फिल्म 3इडियट्स की प्रोमोशन के दौरान आमिर भेष बदल कर घूम रहे थे. तभी उनकी मुलाकात राम लखन से हुई. आमिर ऑटो रिक्शा ड्राइवर की सादगी के कायल हो गए. दोनों में दोस्ती हो गई. आमिर कहते हैं, "साल भर पहले घर आकर उन्होंने मुझे शादी का न्योता दिया."

बुधवार आधी रात आमिर बारात में पहुंचे. शादी में शरीक होने के लिए उन्होंने पटना से बनारस तक रोड से सफर किया. इसकी वजह कुछ देर जरूर हुई पर बारात में पहुंचते ही आमिर ने अपने दोस्त राम लखन को गले लगा लिया. फिर वर और वधू को आर्शीवाद दिया. इसके बाद तो मीडिया और फोटोग्राफरों की बारात शुरू हुई.

कुछ लोगों ने कहा कि आमिर अपने सीरियल सत्यमेव जयते के प्रचार के लिए शादी में आए हैं. अगले महीने शुरू होने वाला सीरियल आम आदमी के ऊपर बनाया गया है. लेकिन 47 साल के फिल्म अभिनेता, निर्देशक और प्रोड्यूसर ने इससे इनकार किया, "यह शादी मेरे दोस्त रामलखन पासवान के बेटे की है. मैं यहां किसी सीरियल या फिल्म का प्रचार करने नहीं आया हूं. मैं यहां बारात में शामिल होने आया हूं. मैं दुल्हन और दूल्हे को शुभकामनाएं देता हूं, खासतौर पर दुल्हन को, उसे खुशियां मिलें."

ओएसजे/एमजे (पीटीआई)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें