1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पोमर्सबाख को जमानत

१९ मई २०१२

एक महिला के साथ छेड़छाड़ और उसके मंगेतर के साथ मारपीट के मामले में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ल्यूक पोमर्सबाख को जमानत मिल गई है. आज उन्हें दिल्ली अदालत में पेश किया गया.

https://p.dw.com/p/14ymF
तस्वीर: AP

27 साल के पोमर्सबाख ने एक बार ऑस्ट्रेलिया की टीम की ओर से खेला है. फिलहाल वह इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए खेल रहे हैं. छेड़छाड़ और मारपीट के दोषी पाए जाने पर उन्हें दो साल की सजा हो सकती है. यह घटना नई दिल्ली में देल्ही डेयरडेविल्स के खिलाफ हुए खेल के बाद आईटीसी मौर्या होटल में हुई पार्टी के दौरान हुई. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने खुद पर लगे आरोपों का खंडन किया है. उनके वकील अजय भार्गव ने बताया, "उन्हें पासपोर्ट सरेंडर करने और हर आरोप के लिए 30 हजार रुपये अदा करने की शर्त पर जमानत मिल गई है."

वकील ने जानकारी दी कि जबरदस्ती कमरे घुसने का आरोप साबित नहीं हो सका क्योंकि सीसीटीवी कैमरे में साफ नहीं होता कि क्रिकेटर जबरदस्ती उस महिला के कमरे में घुसा या नहीं. इस फैसले से राहत में आए पोमर्सबाख ने कहा, "मैं खुश हूं कि मुझे जमानत मिल गई और मैं मामले की तह में जाने की कोशिश करुंगा."

उनकी गिरफ्तारी भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में हाइलाइट बनी रही. शुक्रवार को अदालत में पेशी के दौरान वह बेहोश हो गए थे. पोमर्सबाख विषाद और नशीली दवाईयों की लत में रहे हैं, ऑस्ट्रेलिया में भी वह जेल जाते जाते बचे क्योंकि उन्होंने मान लिया कि उन्होंने एक पुलिसकर्मी के साथ मार पीट की थी. यह पुलिसकर्मी उन्हें नशे में गाड़ी चलाने के कारण गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहा था.

पोमर्सबाख आईपीएल में यह कहते हुए शामिल हुए थे कि वह अब इन सब से उबर चुके हैं और आईपीएल के साथ अपने करियर को पटरी पर लाने की कोशिश करेंगे. पीड़ित महिला, 27 साल की अमेरिकी नागरिक है जो अपने मुंबई में रहने वाले मंगेतर के साथ थी. उनका आरोप था कि होटल में शराब पीते वक्त पोमर्सबाख ने उन्हें कमर से पकड़ा. जब उनके मंगेतर ने पोमर्सबाख को जाने के लिए कहा तो क्रिकेटर ने पलट कर उसे मारना शुरू कर दिया.

अक्सर स्कैंडल में उलझे रहने वाले पोमैरबाश के खिलाफ यह सबसे ताजा मामला है.

एएम/एमजे (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी