1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कंधार में पुलिस सेंटर पर हमला

७ अप्रैल २०११

अफगानिस्तान में कंधार पुलिस सेंटर पर हथियारबंदों का हमला. प्रांत के पुलिस प्रमुख के मुताबिक ट्रेनिंग के वक्त कुछ हथियारबंद लोग इमारत में घुसे और गोलीबारी शुरू कर दी. दोनों तरफ से गोली बारी जारी है.

https://p.dw.com/p/10pB8
तस्वीर: AP

हमले की गंभीरता को देखते हुए आस पास के इलाकों से सुरक्षा बल बुलाए गए हैं. कंधार के पुलिस प्रमुख खान मोहम्मद मुजाहिद ने कहा, ''कुछ हथियारबंद लोग पुलिस बिल्डिंग के ट्रेनिंग सेंटर में घुस गए गए. पुलिस और हमलावरों के बीच घंटे भर से फायरिंग हो रही है.''

फिलहाल इतनी ही जानकारी मिल सकी है. मौके पर मौजूद पत्रकारों ने इमारत के भीतर से धमाके की आवाजें आने की सूचना दी है. धुंआ भी उठ रहा है. इमारत के ऊपर पुलिस के हेलिकॉप्टर मंडरा रहे हैं.

दक्षिणी अफगानिस्तान के शहर कंधार को तालिबान के प्रभाव वाला इलाका माना जाता है. फरवरी में भी यहां पुलिस मुख्यालय पर तालिबान का हमला हुआ था. हमले में 19 लोग मारे गए थे. कंधार पुलिस सेंटर में अफगानिस्तान की सेना को भी ट्रेनिंग दी जाती है. अफगानिस्तान में इस वक्त नाटो और अमेरिकी फौज के 1,30,000 जवान तैनात हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें