1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कपिल और उनकी टूटी फूटी अंग्रेजी के किस्से

७ अप्रैल २०११

भारत को 1983 में पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल देव को ग्लोबल डायवर्सिटी अवॉर्ड फॉर स्पोर्ट्स 2011 दिया गया है. कपिल क्रिकेट ने करियर की यादें ताजा की और अपनी अंग्रेजी के किस्सों से लोगों को खूब हंसाया.

https://p.dw.com/p/10pL2
कपिल को सम्मानतस्वीर: AP

ब्रिटेन की गृह मामलों की संसदीय समिति के चेयरमैन और लेबर सांसद कीथ वाज ने कपिल को विश्व खेल जगत का सितारा बताया. उन्हें यह अवॉर्ड वाज के एनजीओ नेक्स्ट स्टेप की ओर से दिया गया है जो ब्रिटेन में विविधता और नेतृत्व से जुड़े मुद्दों पर काम करता है. इस अवॉर्ड से अमेरिकी सामाजिक कार्यकर्ता जैसे जैक्सन, बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन और ब्रिटेन के फॉर्मूला वन ड्राइवर लुई हैमिल्टन को भी सम्मानित किया जा चुका है.

कपिल ने पुरस्कार समारोह में आए लोगों को अपने क्रिकेट करियर के ऐसे बहुत से किस्से सुनाए, जब अंग्रेजी अच्छी न होने की वजह से उन्हें शर्मिंदगी उठानी पड़ी. जब उन्हें 1979 में इंग्लैंड के दौरे के लिए चुना गया तो उस वक्त के कप्तान बिशन सिंह बेदी ने कहा, "हम कपिल को कैसे ले जा सकते हैं. वह तो अंग्रेजी नहीं बोल सकता. तब मैं उन्हें एक तरफ ले गया और बोला तो फिर हमें किसी ऑक्सफोर्ड वाले को ले जाना चाहिए. जो क्रिकेट भले ही न खेल पाए लेकिन अंग्रेजी तो बोलेगा ही."

कपिल ने ऑस्ट्रेलिया और केबेरियन देशों के अपने अनुभव भी सुनाए, जहां की अंग्रेजी को समझने में उन्हें बेहद मुश्किल आई. "हरियाणा हरिकेन" के नाम से मशहूर कपिल को क्रिकेट के सबसे महान ऑल राउंडरों में गिना जाता है. उन्होंने पहली बार 1983 में भारत को क्रिकेट का वर्ल्ड चैंपियन बनाया. वह सुनील गावस्कर से लेकर सचिन तेंदुलकर तक के साथ खेले हैं. उन्हें 2002 में विजडन ने क्रिकेटर ऑफ द सेंचुरी चुना. कपिल हाल ही में आईसीसी के हॉल ऑफ फेम 2010 में भी शामिल किए गए.

वाज ने कहा कि गुरुवार को कपिल लंदन से लेस्टर तक का 160 किलोमीटर लंबा सफर करेंगे और वहां सोर वैली कॉलेज की क्रिकेट पिच का उद्घाटन करेंगे. इस नई पिच को "कपिल स्क्वैयर" के नाम से जाना जाएगा. पुरस्कार लेते हुए कपिल ने कहा, "मैंने क्रिकेट पूरे जोश के साथ खेला और अपने करियर में उसका भरपूर मजा लिया. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मैंने गोल्फ खेलना शुरू कर दिया. अब मैं गोल्फ का मजा ले रहा हूं."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें