1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कराचीः टारगेट किलिंग में 16 मौतें

२१ मार्च २०११

पाकिस्तान के दक्षिणी शहर कराची में टारगेट किलिंग की ताजा घटनाओं में कम से कम 16 लोग मारे गए हैं. ये हत्याएं ऐसे समय में हुई जब एमक्यूएम और और एएनपी पार्टी के बीच खासा तनाव पाया जाता है.

https://p.dw.com/p/10dAA
कराची में अकसर होती हैं टारगेट किलिंगतस्वीर: AP

मुहाजिरों के अधिकारों की पैरवी करने वाली मुत्तेहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) सिंध प्रांत में पीपल्स पार्टी की गठबंधन सरकार में शामिल है. लेकिन पाकिस्तान के सरहदी सूबे से कराची में आकर बसे लोगों की पार्टी अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) से अक्सर उसका तनाव रहता है. सिंध प्रांत के गृह मंत्रालय के सलाहकार शरफुद्दीन मेनन ने बताया, "शनिवार से गठबंधन पार्टियों के कम से कम 16 लोग मारे गए हैं." कराची पाकिस्तान का सबसे बड़ा शहर और मुख्य व्यवसायिक केंद्र है.

मेनन ने ताजा हिंसा के लिए चरमपंथियों को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा, "जिहादी तत्व टारगेट किलिंग में शामिल हैं क्योंकि वे सरकार को गिराना चाहते हैं जो उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है." वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी इन मौतों की पुष्टि की है. 2010 हाल के सालों में कराची में सबसे ज्यादा हिंसा वाला साल रहा. पिछले साल अगस्त में वहां एक विधायक की हत्या के बाद 85 लोग मारे गए जबकि अक्टूबर में एक उपचुनाव से एक दिन पहले 70 से ज्यादा लोगों की मौत हुई.

कराची में अकसर जातीय और सांप्रदायिक मौतें, अपराध और अपहरण भी होते रहते हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें