कुछ बयान तोड़े मरोड़े गएः नीरा राडिया
४ अप्रैल २०११नेताओं, व्यावसाइयों, अधिकारियों और पत्रकारों के साथ राडिया की टेलीफोन पर हुई बातचीत को टैप किया गया. यह फोन टैपिंग 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच का अहम हिस्सा है. बताया जा रहा है कि राडिया ने लोक लेखा समिति को बताया कि टैप की गई कुछ टेलीफोनिक बातचीत सही नहीं हैं. पीएसी के एक सदस्य ने बताया, "उन्होंने हमसे कहा कि कुछ फोन टैपिंग तो सहीं है लेकिन कुछ तोड़ी मरोड़ी गई हैं."
पीएसी सदस्य के मुताबिक नीरा राडिया से रतन टाटा के उस पत्र के बारे में भी पूछा गया जो उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करुणानिधि को पूर्व टेलीकॉम मंत्री ए राजा की तारीफ में लिखा. वैश्वणवी कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन्स की प्रमुख राडिया अपने दो वरिष्ठ साथियों मनोज वारियर और यतीश वहाल के साथ लोक लेखा समिति के सामने पेश हुईं.
पीएसी ने करीब दो घंटे नीरा राडिया से पूछताछ की गई. 11 बजे शुरू होने वाली पूछताछ दोपहर को शुरू हुई क्योंकि लोक लेखा समिति के सदस्यों ने आपस में करीब एक घंटे विचार विमर्श किया.
टाटा सन्स के चेयरमैन रतन टाटा भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे पीएसी के सामने पेश हुए. समझा जाता है कि उनसे टाटा टेलीसर्विसेस के ग्लोबल सिस्टम को लॉन्च करने के कारणों के बारे में पूछा गया क्योंकि कंपनी पहले से ही कोड डिविजन मल्टीपल एक्सेस तकनीक जैसी सेवाओं में अहम भूमिका निभा रही थी. उनसे पत्रकारों के साथ टाटा ग्रुप के संबंध के बारे में भी पूछा गया. उनसे सवाल किया गया कि क्या कंपनी के पक्ष में रिपोर्ट छपवाने के लिए ग्रुप पत्रकारों को पैसे देता था.
पीएसी के अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी हैं. समझा जाता है कि जोशी ने राडिया से टैप किए फोन्स पर सफाई मांगी. इनमें यह आरोप भी शामिल हैं कि राडिया ने यूपीए सरकार में मंत्रियों को मंत्रालयों के आवंटन की प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश की. टेलीफोन बातचीत में सुना जा सकता था कि किस तरह राडिया ए राजा को टेलीकॉम मंत्री का पद दिलवाना चाहती थीं. फिलहाल पूर्व टेलीकॉम मंत्री ए राजा 2जी घोटाले के कारण जेल में हैं.
पीएसी ने रिलायंस कम्यूनिकेशन्स के चेयरमैन अनिल अंबानी, एटिसलाट डीबी टेलीकॉम के सीईओ आतुल झांब, एस-टेल के सीईओ शामिक दास और युनिटेक वायरलेस के प्रबंध महानिदेशक सिग्वे ब्रेके को मंगलवार को पेश होने के लिए कहा है.
रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम
संपादनः ए कुमार