1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कुमार संगकारा का दोहरा शतक

२७ जुलाई २०१०

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका के आक्रामक बल्लेबाज कुमार संगकारा का दोहरा शतक. पहले टेस्ट में भी शतक बनाया. जयवर्धने का अर्धशतक पूरा. श्रीलंका की टीम 440 के पार.

https://p.dw.com/p/OVM5
दोहरा शतक किया पूरातस्वीर: AP

शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए कुमार संगकारा ने दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक पूरा कर लिया है. 199 रनों के निजी स्कोर पर चौका लगाते हुए संगकारा ने 203 रन बनाए. दो दिन के खेल में वह 27 चौके ठोंक चुके हैं. उनकी आतिशी बल्लेबाजी जारी है. अगर भारतीय बल्लेबाज उन्हें रोक नहीं पाए तो श्रीलंका 500 रनों का आंकड़ा छू ही लेगा. हो सकता है कि संगकारा भी तीहरे शतक की ओर बढ़ चलें.

टीम इंडिया की बॉलिंग लाइन वैसे ही कमजोर मानी जाती रही है और मौजूदा टेस्ट में इस बात की एक तरह से पुष्टि भी हो रही है. श्रीलंका के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाज़ों को धुन रहे हैं. अभी तक श्रीलंका के दो ही विकेट गिरे हैं. परणविताना शतक पूरा करके इशांत शर्मा की गेंद पर आउट हुए जबकि तिलकरत्ने दिलशान को 54 रन के निजी स्कोर पर प्रज्ञान ओझा की गेंद पर वीवीएस लक्ष्मण ने कैच आउट किया.

ओपनर तिलकरत्ने दिलशान का मानना है कि अगर टीम 550 रन बनाती है तो प्रतिद्वंद्वी टीम पर दबाव डालना आसान होगा. उनका कहना है कि कोलंबो एसएससी मैदान दूसरे दिन बैटिंग करने के लिए बहुत अच्छा है. तो इस दिन का उपयोग करने के लिए श्रीलंका के संगकारा और जयवर्धने की आतिशी जोड़ी क्रीज पर है और उन्हें रोकना भारतीय गेंदबाज़ों के लिए फिलहाल लोहे के चने चबाने जैसा साबित हो रहा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें