1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"केवल मुर्दा मर्द ही भरोसेमंद"

६ अप्रैल २०११

उनका नाम है आमनुआइपोर्न मानीवान. वह बैंकॉक में प्राइवेट डिटेक्टिव हैं और पत्नियों को धोखा देने वाले मर्दों के बारे में जानकारी इकट्ठा करती हैं. वह कहती हैं, केवल किसी मुर्दा मर्द पर ही भरोसा किया जा सकता है.

https://p.dw.com/p/10oMy
आज का बैंगकॉकतस्वीर: J. Sorges

कलम, कार की चाभी, बटन या कैलकुलेटर में उनका कैमरा छिपा रहता है. 15 साल से वह बैंकॉक की एक लॉ फर्म के लिए जासूसी कर रही हैं. धोखा देने वाले पतियों के बारे में वह अपने कैमरे और टेप रिकॉर्डर में सबूत इकट्ठा करती हैं. एक महिला जेम्स बॉन्ड, जिन्हें मिस्ट्रेस डिटेक्टिव कहा जा रहा है. मर्दों के बारे में वह कहती हैं, "जब तक वे जिंदा हैं, सांस ले रहे हैं, उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता है."

थाईलैंड में काफी लोग पत्नी के अलावा एक मिया नोय या रखैल रखना आम बात समझते हैं. और यह रुझान बढ़ता जा रही है. आमनुआइपोर्न कहती हैं, "एक क्या, अब तो वे दो-दो, तीन-तीन प्रेमिकाएं पाल रहे हैं. यह एक फैशन सा हो गया है."

Evakuierungsstrecke bei Tsunamis auf Phuket
तस्वीर: dpa

कोई अचरज नहीं कि आमनुआइपोर्न मानीवान का बिजनेस अच्छा चल रहा है. हर दिन तीन-चार मुवक्किल मिल जाते हैं, अधिकतर 20 से 60 की उम्र तक की महिलाएं. पुरुष भी आते हैं, जिन्हें अपनी पत्नियों पर शक रहता है. उनका कहना है कि लगभग तीन फीसदी मामले पुरुष मुवक्किलों के होते हैं, और वह उनके लिए भी काम करती हैं.

थाई समाज में जीवनसाथी को धोखा देने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. पना की मिसाल ली जाए. सात साल तक एक साथ बिताने के बाद उसे लगा कि उसके पार्टनर का किसी दूसरी औरत के साथ रिश्ता है. पता लगाते हुए वह उस महिला तक पहुंची, तो उस महिला ने उसे अपना मैरिज सर्टिफिकेट दिखाया और पना को पहली बार पता चला कि रखैल तो वह खुद है.

आमनुआइपोर्न कहती हैं कि अगर उसके जैसे लोग न हो, तो इनको लगातार सताया जाता रहेगा. वह कहती हैं, "मेरे काम से लोगों की आंखें खुलती है. मैं सच्चाई का सामना करने में उनकी मदद करती हूं."

अपने अनुभवों के आधार पर उन्होंने एक किताब लिखी है, जिसका नाम है प्राइवेट आई : व्यभिचार की जांच. थाईलैंड में यह किसी महिला डिटेक्टिव के कामों का पहला विवरण है. इसमें उन्होंने बताया है कि किस तरह भेस बदलकर उन्हें काम करना पड़ता है.

अपनी किताब में आमनुआइपोर्ने एक केस के बारे में बताती हैं कि एक बार एक धनी व्यक्ति उनके पास आए, जिन्हें अपनी पत्नी पर शक था. उन्होंने उनका केस लिया. पति ने बिजनेस टूर पर जाने का बहाना बनाया और पत्नी तुरंत अपने प्रेमी से मिलने एक होटल में पहुंची. आमनुआइपोर्न और महिला के पति होटल के कमरे में पहुंचे, तो वहां प्रेमी अकेले मिले. काफी खोज के बाद उन्होंने पाया कि महिला बगल के कमरे की बालकनी के साथ चिपक कर खड़ी है.

इस किताब में टिप्स भी दिए गए हैं कि कब पति पर शक करने का वक्त आ जाता है. जब पतिदेव का अचानक सजने संवरने का सिलसिला शुरू हो जाता है, बिजनेस टूर बढ़ने लगते हैं. और चूंकि आमनुआइपोर्न को यह सब पता है, वह खुद शादी के लिए मन नहीं बना पा रही है. वह कहती हैं, "मेरे साथ भी यही सब होगा."

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें