1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कॉमेडी करते करते थक गए हैं अरशद वारसी

२४ फ़रवरी २०११

काला कुर्ता और सोने की मोटी चेन पहने हाथों में मोबाइल लेकर मुन्नाभाई का हुक्म बजाता सर्किट सीरीज की तीसरी फिल्म में सामने आने वाला है. पर सर्किट को अब इस तरह की भूमिकाओं से ब्रेक चाहिए.

https://p.dw.com/p/10Oj2
फिर सर्किट बनेंगे अरशदतस्वीर: AP

राजकुमार हीरानी की मुन्नाभाई सीरीज की फिल्मों ने अरशद वारसी के चेहरे पर सर्किट की छवि ऐसी चस्पां कर दी कि लगातार उनके पास कॉमेडी फिल्मों के प्रस्ताव आते रहे. एक के बाद एक वह इसी तरह की भूमिकाएं निभाते रहे, पर अब कह रहे हैं कि बस, बहुत हो गया. पीटीआई से बातचीत में अरशद ने कहा, "मैं खराब कॉमेडी से थक गया हूं. मैं ऊब गया हूं क्योंकि मैंने इस तरह का काम बहुत कर लिया है. अब मुझे ब्रेक चाहिए. अब मैं कुछ अलग और गंभीर भूमिकाएं करना चाहता हूं. उस तरह की भूमिका जैसी मैंने सहर में की थी."

42 साल के अरशद मुन्नाभाई के अलावा गोलमाल और धमाल सीरीज की फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं. कॉमेडी से भले ही उन्होंने अब मुंह फेरने का मन बना लिया हो, लेकिन फिर भी उन्हें मुन्नाभाई चले अमेरिका का इंतजार है. मुन्ना सर्किट की जोड़ी इस बार अमेरिका के सैर पर निकलने वाली है. अरशद कहते हैं, "उम्मीद है कि मुन्नाभाई चले अमेरिका की शूटिंग सितंबर में शुरू हो जाएगी. मैं जल्दी ही इस बार काम शुरू कर दूंगा. हालांकि एक बार फिर सर्किट की भूमिका करने को लेकर मैं थोड़ा डरा हुआ हूं. लोगों को बहुत उम्मीदें हैं और उन्हें पूरा कर पाना एक बड़ी चुनौती है."

पिछले साल इश्किया में अरशद को आलोचकों की तारीफ मिली और गोलमाल 3 की बॉक्स ऑफिस पर सफलता ने उनके लिए साल अच्छा साबित किया. फिलहाल वह अगली फिल्म फालतू के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं जिसका निर्देशन मशहूर कोरियोग्राफर रीमो डिसूजा ने किया है. इस फिल्म में उनकी भूमिका गूगल की है जिसके पास लोग अपनी सारी समस्याओं के हल के लिए पहुंचते हैं. फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख और जैकी भगनानी भी हैं और यह 1 अप्रैल को रिलीज होगी. अरशद फिलहाल धमाल के सीक्वल डबल धमाल पर भी काम कर रहे हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/एन रंजन

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें