1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्रिकेट कूटनीति से आगे बढ़ें भारत पाकः कैमरन

६ अप्रैल २०११

एक दिन के लिए पाकिस्तान के दौरे पर आए ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा है कि भारत पाकिस्तान को अब क्रिकेट कूटनीति से आगे बढ़ना चाहिए. कैमरन के मुताबिक दोनों देशों को साझा हितों के लिए काम करना चाहिए.

https://p.dw.com/p/10nzj
पाक प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के साथ कैमरनतस्वीर: AP

मोहाली के मैदान पर जब दोनों देशों के क्रिकेट खिलाड़ी एक दूसरे का साथ मुकाबला कर रहे थे दब दोनों देशों के प्रधानमंत्री एक साथ बैठ कर इस मैच का लुत्फ उठा रहे थे. कैमरन के मुताबिक दोनों प्रधानमंत्रियों का एक साथ इस तरह बैठ कर मैच देखना भविष्य के लिए बहुत सारी उम्मीदों को परवान चढ़ा गया है.

बंटो नहीं मिलो

ब्रिटिश प्रधानमंत्री मानते हैं, "मेरा विश्वास है कि अब वक्त आ गया है कि दोनों देश उन चीजों से ऊपर उठें जो उन्हें बांटती हैं और उन्हें गले लगाएं जो उन्हें जोड़ती हैं." इस्लामाबाद में यूनिवर्सिटी के छात्रों से बातचीत के दौरान उन्होंने ये बातें कहीं. कैमरन ने कहा, "युवा और महत्वाकांक्षी लोगों वाले इन दो लोकतंत्रों में दुनिया भर की क्षमताएं हैं और सबसे बड़ी बात है कि दोनों साथ रहते हैं. दोनों एक दूसरे का साथ दें तो विकास के लिए अपार संभावनाएं बनती हैं. साथ मिलिए और आगे बढ़िए."

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने ध्यान दिलाया कि फिलहाल भारत अपने कुल कारोबार का महज एक फीसदी कारोबार पाकिस्तान के साथ करता है जबकि पाकिस्तान के मामले में भी यह आंकड़ा महज पांच फीसदी पर ही रुक जाता है. कैमरन ने बताया, "जानकार मानते हैं कि दोनों देशों के बीच कारोबार को कम से कम 50 गुना बढ़ाया जा सकता है. जरा सोच कर देखिए ऐसा हुआ तो कितनी नौकरियां पैदा होंगी, निवेश होगा और जीवन स्तर में कितना सुधार होगा."

कश्मीर को सुलझाओ

कैमरन ने कहा कि इसके साथ ही एक चीज तो ऐसी है जिसकी कोई कीमत ही नहीं लगा सकता और वह है दोनों देशों में सुरक्षा और शांति. दोनों देशों के बीच मजबूत संबंध का मतलब है दोनों मुल्कों के लोगों की शांति और सुरक्षा की गारंटी. कैमरन ने कश्मीर के बारे में भी कहा कि इन दोनों मुल्कों को ही इस विवाद का निपटारा करना है. कैमरन ने साफ कहा कि उनका देश इस मामले में किसी एक देश का पक्ष नहीं लेगा. कैमरन ने कहा, "इस तरह के आरोप लगते रहते हैं कि पश्चिमी देश भारत पाकिस्तान को एक दूसरे के खिलाफ भड़काते रहते हैं लेकिन यह पूरी तरह से गलत है."

ब्रिटिश पीएम कैमरन ने माना कि भारत उनके देश के लिए अहम है और पाकिस्तान भी और वह किसी एक के साथ रिश्तों को मजबूत बनाने के बजाए दोनों के साथ अच्छे संबंध बनाना चाहते हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें