1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्रिकेट के बहाने बातचीत पर अमेरिका ने दी बधाई

३१ मार्च २०११

भारत पाकिस्तान के बीच क्रिकेट कूटनीति अमेरिका को पसंद आई है और उसने उम्मीद जताई है कि इसी बहाने दोनों देश शांतिवार्ता की मेज पर वापस लौटेंगे. अमेरिका ने दोनों मुल्कों को इस पहल के लिए बधाई दी है.

https://p.dw.com/p/10kza
टिमोथी रोमरतस्वीर: UNI

बुधवार को भारत में अमेरिकी राजदूत टिमोथी रोमर ने बयान जारी कर दोनों देशों की इस कूटनीतिक पहले के लिए उन्हें मुबारकबाद दिया. जारी संदेश में कहा गया है,"मीडिया जिसे क्रिकेट कूटनीति का नाम दे रही है उसे आगे बढ़ाने के लिए हम दोनों देशों के नेताओं की तारीफ करते हैं." अमेरिकी राजदूत ने हाल ही में दोनों देशों के गृह सचिवों के बीच कई मुद्दों पर हुई बातचीत के लिए भी उनकी तारीफ की.

NO FLASH Indien Cricket WM 2011 Halbfinale Indien Pakistan
क्रिकेट कूटनीति सफलतस्वीर: AP

रोमर ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी और भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए उनके प्रयासों में सफल होने की कामना की है. 2008 में गिलानी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार भारत के दौरे पर आए. हालांकि दोनों नेता इससे पहले शर्म अल शेख, वॉशिंगटन और थिम्फु में मिल चुके हैं. सबसे ताजा मुलाकात थिम्फु में पिछले साल सार्क सम्मेलन के दौरान हुई.

रोमर ने कहा है, "भारत और पाकिस्तान बातचीत को अपने हिसाब से उसकी जरूरत, क्षमता और गुणों के मुताबिक आगे ले जाएंगे. लगातार बातचीत, क्रिकेट कूटनीति के साथ जुड़ कर दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क और उत्साह के साथ ही दोनों तरफ उम्मीदें भी जगाएगी. इन सबका नतीजा एक ज्यादा समृद्ध और शांत क्षेत्र के रूप में सामने आएगा."

यूएन तक पहुंची क्रिकेट कूटनीति

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के क्रिकेट मैच देखने के बहाने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को बुलावा भेजना संयुक्त राष्ट्र तक पहुंच गया है. संयुक्त राष्ट्र में दक्षिण एशियाई देशों के राजदूतों ने बुधवार को इस पर खुल कर चर्चा की. भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान के राजदूत बुधवार को न्यूयॉर्क में भारतीय मिशन में जमा हुए और वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच साथ में देखा.

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के राजदूत अब्दुल्लाह हुसैन हारून ने इसे एक यादगार मौका बताते हुए कहा, "अगर हम ये क्रिकेट में कर सकते हैं तो कूटनीति में भी कर सकते हैं. ये एक शानदार दिन है और मोहाली का मैदान एक शानदार क्रिकेट का मैच दिखाने जा रहा है." सबकुछ तो अच्छा हो रहा है लेकिन क्या किसी टीम को मिली हार के बाद भी ये अच्छा माहौल बना रहेगा इस पर हारून ने कहा, "दोनों टीमों को एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा खेलना चाहिए जिससे कि हार जीत का मसला ही खत्म हो जाए. हालांकि पाकिस्तानी राजदूत पाकिस्तान के चौथे खिलाड़ी के आउट होने के बाद मैच के बीच में ही उठ कर चले गए. जाते जाते बस इतना कहा कि उन्हें एक जरूरी मीटिंग में हिस्सा लेना है.

भारत के राजदूत हरदीप सिंह पुरी ने हारून की बातों से सहमति जताते हुए कहा, "इस वक्त हमें गंभीरता से हमारी कुछ समस्याओं को खत्म करने के बारे में प्रयास करना चाहिए."

मौके पर मौजूद श्रीलंकाई राजदूत टी बी कोहोना ने कहा कि उनका देश बड़ी सावधानी से भारत पाकिस्तान के बीच मैच को देख रहा है क्योंकि जीतने वाले का मुकाबला श्रीलंका के साथ होगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी