1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

खुद को साबित करता डॉर्टमुंड

१७ सितम्बर २०१२

बायर्न म्यूनिख के प्रमुख उली होएनेस ने डॉर्टमुंड की टीम को स्थानीय क्लब बताकर तब मुंह की खानी पड़ी जब डॉर्टमुंड बुंडेसलीगा में विजयी हुई. होएनेस की टीम भी चैंपियंस लीग की ओर आगे बढ़ रही है.

https://p.dw.com/p/16AAJ
तस्वीर: Reuters

पिछले हफ्ते होएनेस ने कोलोन में एक तकनीकी मेले के दौरान कहा, "अगर तुलना की जाए तो डॉर्टमुंड स्थानीय खिलाड़ी है. बायर्न विश्व स्तर पर खेलता है." डॉर्टमुंड की टीम के लिए होएनेस का यह दावा काफी आपत्तिजनक था क्योंकि टीम ने 1997 में ही चैंपियंस लीग का खिताब अपने नाम कर लिया था. उस वक्त बायर्न म्यूनिख काफी पीछे थी. और इसका दूसरा बुरा असर यह रहा कि डॉर्टमुंड की टीम ज्यादा अच्छा खेलने लगी. बायर्न की टीम ने बुंडेसलीगा के तीन में से तीनों खेल जीत लिए हैं और औसतन चार गोल बनाए हैं. आर्यन रॉबेन और फ्रांक रिबेरी की नामौजूदगी ने शनिवार को माएंज के खिलाफ मैच पर कोई असर नहीं डाला. इसी मैच में स्पेन के खावियेर मार्टेनेस ने पहली बार मैदान में उतरे.

माना जा रहा है कि होएनेस को फिर डॉर्टमुंड के खिलाफ अपने तर्कों का बुरा भी लगा. डॉर्टमुंड के प्रमुख हांस योआखिम वाट्जके ने कहा कि वे बायर्न के बारे में हमेशा अच्छा सोचते हैं और खासकर इसलिए क्योंकि पिछले कुछ साल में बायर्न के खिलाड़ियों ने डॉर्टमुंड का ही फायदा किया है. लेकिन डॉर्टमुंड की टीम ने बायर्न को डराना शुरू कर दिया है. बुंडेसलीगा के इस सीजन की शुरुआत बहुत अच्छी तो नहीं रही लेकिन ब्रेमन के साथ जीत के बाद शनिवार को लेवरकूजेन के खिलाफ मैच में डॉर्टमुंड का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा.

Uli Hoeneß
तस्वीर: Reuters

कुछ वक्त तो लगा लेकिन माट्स हुमेल्स ने पहले एक गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दी. फिर रॉबर्ट लेवांडोव्स्की, लूकास पिशेक और याकुब ब्लाशिकोव्स्की ने खूबसूरती से मिलकर दूसरा गोल बनाया. हाफटाइम के बाद लेवांडोव्स्की ने हेडर से एक गोल दाग दिया. डॉर्टमुंड के आत्मविश्वास को बढ़ाने का बेहतरीन मौका चैंपियंस लीग में होगा जो मंगलवार को शुरू होने जा रहा है. पहला मुकाबला आयाक्स आम्सटरडाम से होगा जिसके बाद मैंचेस्टर सिटी और रियाल मैड्रिड भी मैदान पर उतरेंगे.

डॉर्टमुंड के खेल निदेशक माइकल जोर्क ने कहा है कि डॉर्टमुंड के मामले में सवाल यह है कि राष्ट्रीय लीग कि तरह क्या दबाव बढ़ाकर चैंपियंस लीग में भी जीता जा सकता है. डॉर्टमुंड की टीम को लेकर भी कुछ सवाल उठ रहे हैं. उनके खिलाड़ी शिंजी कगावा मैंचेस्टर यूनाइटेड चले गए हैं. वहीं बायर्न म्यूनिख के पास इस बार दांते, मार्टिनेस और मारिया मांजुकिच हैं.

रिपोर्टः बेन नाइट/एमजी

संपादनः आभा मोंढे

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी