1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गुमनामी में खामोश हुई गायकी की दिव्य आवाज

१२ फ़रवरी २०१२

ग्रैमी अवॉर्ड से पहले संगीत की दुनिया में मातम. 30 साल गायकी की दुनिया में राज करने वाली मशहूर गायिका और अभिनेत्री विटनी ह्यूस्टन का निधन. 48 साल की ह्यूस्टन का शव होटल के कमरे में मिला.

https://p.dw.com/p/1427T
तस्वीर: dapd

अमेरिकी अभिनेत्री और गायिका विटनी ह्यूस्टन का शव लॉस एजेंलिस के बेवेर्ली हिल्टन होटल के कमरे में मिला. ह्यूस्टन होटल में ठहरी हुई थीं. मौत का कारण फिलहाल पता नहीं चला है. अधिकारियों के मुताबिक किसी तरह की आपराधिक वारदात के संकेत नहीं मिले हैं.

अब तक की सबसे बड़ी गायिकाओं में गिनी जाने वाली ह्यूस्टन के अचानक चले जाने से संगीत जगत में मातम है. 'आई विल ऑलवेज लव यू' और 'सेविंग ऑल माय लव फॉर यू' जैसे गानों से संगीत की दुनिया में उमंग व ताजगी की नई बयार बहाने वाली ह्यूस्टन बीते एक दशक में काफी परेशान रही.

Whitney Houston
तस्वीर: dapd

असफल शादी

गायक बॉबी ब्राउन के साथ उनकी शादी सफल नहीं रही है. 30 साल के करियर में आखिरी के 10 साल उन्होंने नशे की दुनिया में रह कर बिताए. इसकी वजह से उनकी आवाज तक खराब हो गई. तीन दशक तक गायकी के आदर्श के रूप में देखी जाने वाली ह्यूस्टन धीरे धीरे माइक से दूर होती गईं. ह्यूस्टन की मांग सिजी ह्यूस्टन गॉस्पेल गायिका थीं.

रविवार को ही संगीत के सबसे बड़े पुरस्कार ग्रैमी अवॉर्ड्स का एलान होना है. लेकिन ह्यूस्टन की मौत से माहौल गमगीन हो गया है. ह्यूस्टन को आज ही लॉस एंजेलिस में प्री-ग्रैमी पार्टी में शरीक होना था. पार्टी उनके करीबी मित्र ने आयोजित की थी. कुछ मेहमान पार्टी में पहुंचे जरूर, लेकिन फीके चेहरे के साथ.

Whitney Houston
तस्वीर: dapd

शराब और ड्रग्स

उनकी जुबान पर ह्यूस्टन का ही जिक्र है. उस गायिका का जो न्यू जर्सी के गरीब परिवार में पैदा हुई. चर्च के लिए और फिर न्यूयॉर्क के नाइट क्लबों के लिए गाते हुए आगे बढ़ीं. एक दिन नाइट क्लब में ही एरिस्टा रिकॉर्ड्स के प्रमुख क्लिवे डेविस की नजर उन पर पड़ी. ह्यूस्टन की प्रतिभा से मुग्ध हुए डेविस ने उन्हें नाइट क्लब से निकाला और अपनी नई एल्बम में मौका दिया. इसके बाद ह्यूस्टन का खुमार पूरी दुनिया पर चढ़ा. लेकिन 1990 का दशक आते आते वैवाहिक जीवन के उतार चढा़व और नशे ने उन्हें बदनाम करना शुरू कर दिया. एक बार वह एयरपोर्ट पर गांजे के साथ पकड़ी गईं.

2006 में उन्होंने फिर संगीत और गायकी को गंभीरता से लेना शुरू किया. अगस्त में उनकी एल्बम आई लुक टू यू रिलीज हुई. यह ह्यूस्टन की दिव्य आवाज का ही असर था कि पहले ही हफ्ते में तीन लाख कॉपियां बिक गईं. लेकिन इसके बाद ह्यूस्टन फिर शराब और ड्रग्स के अंधेरे कोनों में चली गईं, ऐसे कोनों में, जहां से रविवार को उनकी मौत की खबर आईं.

रिपोर्ट: एपी, रॉयटर्स/ओ सिंह

संपादन: ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी