गोल्डन ग्लोब में सोशल नेटवर्क का जाल
१७ जनवरी २०११द सोशल नेटवर्क को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के अलावा सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (डेविड फिनशर), बेस्ट स्क्रीनप्ले (आरोन सोरकिन) और बेहतरीन संगीत (ट्रेंट रेजनर और एटिकस रॉस) को गोल्डन ग्लोब अवार्ड मिला.
फिल्म में फेसबुक के तैयार होने की कहानी है कि किस तरह एक कॉलेज के डॉरमेट्री में इस महान वेबसाइट की परिकल्पना की गई और कैसे यह देखते ही देखते पूरी दुनिया में अप्रत्याशित ढंग से लोकप्रिय हो गई. इस वक्त फेसबुक के 50 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं. फिल्म के निर्माता स्कॉट रू़डिन ने अवार्ड लेते हुए कहा कि यह फिल्म हम सबको एक दूसरे से जोड़ने के प्रयत्न का नतीजा है.
गोल्डन ग्लोब में दूसरी सफल फिल्म द किड्स आर ऑल राइट रही, जिसकी अभिनेत्री अनेट बेनिंग को सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी अदाकारा का पुरस्कार मिला. फिल्म में दो समलैंगिक महिलाओं की कहानी है, जिनके बच्चे अपने पिता की तलाश करते हैं. ब्रिटेन के अभिनेता कॉलिन फर्थ को द किंग्स स्पीच में उनके रोल के लिए सबसे अच्छा अभिनेता चुना गया. उन्होंने किंग जॉर्ज छठे की भूमिका निभाई है. ब्लैक स्वान में अभिनय के लिए नताली पोर्टमैन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया. कॉमेडी फिल्म का बेस्ट एक्टर पॉल गियामाती को फिल्म बार्नेस वर्जन के लिए दिया गया.
गोल्डन ग्लोब पुरस्कार हॉलीवुड के सबसे बड़े पुरस्कारों में गिना जाता है, जो हर साल जनवरी में दिया जाता है. गोल्डन ग्लोब जीतने वाली फिल्में आम तौर पर हॉलीवुड के सबसे बड़े खिताब ऑस्कर की दौड़ में शामिल हो जाती हैं. अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट एंड साइंसेस हर साल अकादमी अवार्ड्स यानी ऑस्कर पुरस्कार देता है. इस साल द सोशल नेटवर्क को ऑस्कर की दौड़ में भी आगे माना जा रहा है.
दूसरी फिल्मों में द फाइटर ने दो कैटेगरी में गोल्डन ग्लोब जीता, जबकि टॉय स्टोरी 3 को सबसे अच्छी एनिमेटेड फिल्म माना गया.
अगले पेज पर देखें किन फिल्मों को मिले गोल्डन ग्लोब
सर्वश्रेष्ठ फिल्म (ड्रामा): द सोशल नेटवर्क
बेस्ट कॉमेडी फिल्म: द किड्स आर ऑल राइट
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (ड्रामा): नताली पोर्टमैन (ब्लैक स्वान)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (ड्रामा): कॉलिन फर्थ (द किंग्स स्पीच)
सर्वश्रेष्ठ निर्देशकः डेविड फिनचर (द सोशल नेटवर्क)
सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्रीः मेलिसा लियो (द फाइटर)
सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेताः क्रिस्टियान बेल (द फाइटर)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (कॉमेडी): अनेट बेनिंग (द किड्स आर ऑल राइट)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (कॉमेडी): पॉल गियामाती (बार्नेस वर्जन)
टीवी सीरीज (ड्रामा): बोर्डवाक एंपायर
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (टीवी ड्रामा): स्टीव बुसकेमी (बोर्डवाक एंपायर)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (टीवी ड्रामा): केटी सागाल (संस ऑफ अनार्की)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (टीवी कॉमेडी): लॉरा लिने (द बिग सी)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (टीवी कॉमेडी): जिम पार्सन्स (द बिग बैंग थ्योरी)
बेस्ट स्क्रीनप्ले: आरोन सोरकिन (द सोशल नेटवर्क)
सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फिल्म: टॉय स्टोरी 3
टीवी सीरीज (कॉमेडी): ग्ली
सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म: इन ए बेटर वर्ल्ड (डेनमार्क)
सर्वश्रेष्ठ टीवी मूवी या मिनीसीरीज: कार्लोस
रिपोर्ट: एजेंसियां/ए जमाल
संपादन: ईशा भाटिया