घायल टाइगर वुड्स यूएस ओपन से हटे
८ जून २०११अगले हफ्ते से शुरु हो रहे अमेरिकी ओपन में गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स भाग नहीं लेंगे. विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और 14 बार शीर्ष खिताब हासिल कर चुके वुड्स को बाएं घुटने और एड़ी में चोट हैं. वुड्स को अप्रैल में मास्टर्स टूर्नामेंट के दौरान चोट लग गई थी. वुड्स के मुताबिक वह समस्या को और बढ़ाना नहीं चाहते इसलिए टूर्नामेंट से नाम वापस ले रहे हैं.
वुड्स ने अपनी वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा, "मैं बहुत निराश हूं कि मैं यूएस ओपन में खेल नहीं पाऊंगा. लेकिन अब समय आ गया है कि मैं अपने डॉक्टरों की सुनूं. और भविष्य पर ध्यान दूं. मुझे उम्मीद थी कि मैं खेल पाऊंगा, लेकिन मैं ऐसा करता हूं तो अपने बाएं पैर को और नुकसान पहुंच सकता है. मेरी चोट पूरी तरह सूखी नहीं है. "
चोट के बाद वुड्स ने पिछले महीने प्लेयर्स चैंपियनशिप से अपना वापस ले लिया था. उन्हें यकीन है कि वह अगली बड़ी प्रतियोगिता में भाग ले पाएंगे. वुड्स के मुताबिक, " यह साल बहुत ही निराशा भरा और कठिन है. लेकिन मैं अपने सेहत को लेकर प्रतिबद्ध हूं." विश्व रैंकिंग में वुड्स 15वें पायदान पर हैं. वह पिछले 15 यूएस ओपन में भाग ले चुके हैं. 2000, 2002 और 2008 में यूएस ओपन खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं. टूर्नामेंट अधिकारियों के मुताबिक वुड्स की जगह 23 वर्षीय शौकिया खिलाड़ी माइकल व्हाइटहेड को दी जाएगी.
रिपोर्टः रॉयटर्स/आमिर अंसारी
संपादनः एस गौड़