1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीन में 'फर्जी' एप्पल स्टोर !

२२ जुलाई २०११

अमेरिकी कंपनी एप्पल के दुनिया भर में कई स्टोर हैं. लेकिन चीन में एप्पल के नाम से एक पूरा फर्जी स्टोर चल रहा है. यह खुलासा एक अमेरिकी ब्लॉगर ने किया. अब पता चला है कि कुनमिंग शहर में तो असली एप्पल का स्टोर ही नहीं है.

https://p.dw.com/p/121UB
तस्वीर: AP

चीन में एप्पल के नकली आईफोन और आईपैड मिलना आम बात है लेकिन एक स्टोर ने तो सारी हदें पार करते हुए नकली एप्पल शोरूम ही खोल डाला. इस नकली एप्पल स्टोर में काम करने वाले कर्मचारी भी इसे असली एप्पल स्टोर मानते हैं. कुनमिंग शहर में बने इस नकली एप्पल स्टोर का राज एक अमेरिकी महिला ब्लॉगर ने खोला. युनान प्रांत में स्थित इस शहर में अमेरिकी ब्लागर रहती हैं. इस ब्‍लॉगर ने 'बर्ड अब्रॉड' नाम से पोस्‍ट किए गए एक संदेश में कहा है कि पहली नजर में इस दुकान पर लगे चिन्‍ह, इसमें लगे कम्‍प्‍यूटर और दुकान का लेआउट एकदम एप्‍पल के असली स्‍टोर जैसा दिखता है. यही नहीं इस स्टोर के कर्मचारी भी मानते हैं कि वह आईफोन बनाने वाली कंपनी के लिए काम करते हैं.

एप्पल की खूबसूरत नकल!

ब्लॉगर के मुताबिक यह स्टोर दुनिया भर में फैले एप्पल के स्टोर की ही तरह दिखता है. लेकिन एप्पल का कोई भी स्टोर कुनमिंग में नहीं है. शहर में 13 ही अधिकृत विक्रेता हैं उन्हें भी खुद को एप्पल स्टोर कहने की इजाजत नहीं है. न ही स्टोर को यह कहने की छूट है कि वे एप्पल के लिए काम करते हैं. ब्लॉगर ने अपने ब्लॉग में लिखा है, "यह पूरी तरह एप्पल स्टोर की नकल है. एक खूबसूरत नकल है. बड़ी ही चालाकी से की गई नकल है. स्टोर की ऐसी नकल हमने पहले कभी नहीं देखी. हमने जिज्ञासा दिखाते हुए कुछ सेल्स के लोगों से बात की. सचमुच में वे मानते हैं कि वे एप्पल के लिए काम करते हैं."

यह साफ नहीं हो पाया है कि स्टोर एप्पल के असली या नकली सामान बेच रहा था. पूरे चीन में एप्पल समेत कई इलेक्ट्रानिक सामान बेचने के सैकड़ों अनाधिकृत विक्रेता हैं.

चीन में सब गोलमाल है!

दुनिया के कई देशों की तरह चीन में भी अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहे है जब असली सामान बेचने वाले टैक्स बचाने के लिए तस्करी के सामान बेचते हैं. इस स्टोर ने भी अलग अलग प्रोडक्ट्स के लिए एप्पल की ही तरह सेक्शन बनाए हुए हैं. ब्लॉग पर छपे फोटो के मुताबिक स्टोर के भीतर आईफोन-4 और मैकबुक प्रो के विज्ञापन लगे हुए हैं. एप्पल ने इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. कैलिफोर्निया स्थित एप्पल एशिया और खासकर चीन में तेजी से विकास कर रहा है. चीन में अपने ब्रांड को स्थापित करने में एप्पल को थोड़ा समय लगा. फिलहाल एप्पल के बीजिंग और शंघाई में 4 आधिकारिक स्टोर हैं. कंपनी अगले साल दो और स्टोर खोलने की योजना बना रही है. एक शंघाई और दूसरा हांग कांग में.

रिपोर्ट:रॉयटर्स/आमिर अंसारी

संपादन: ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी