1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चैंपिंयस लीग में जर्मन लीग चैंपियन पस्त

२० अक्टूबर २०११

चैंपियंस लीग के ग्रुप स्टेज में दिग्गज क्लबों का शानदार प्रदर्शन जारी है. बार्सिलोना ने जीत की धुन बरकरार रखते हुए 13वीं जीत हासिल की. चेल्सी ने विध्वंसक प्रदर्शन किया. बुंडेसलीगा चैंपियन बोरुसिया डॉर्टमुंड हारा.

https://p.dw.com/p/12vm0
तस्वीर: dapd

बार्सिलोना की तरफ से इस बार आंद्रेस इनिएस्ता और डाविड विया चमके. चेक गणराज्य की चैंपियन टीम विक्टोरिया प्लत्सेन के खिलाफ बार्सिलोना को पहली बढ़त 10 मिनट के भीतर ही मिल गई. कई चेक डिफेंडरों को छकाते हुए मेसी गेंद को मिड फील्ड से डी तक लाए और उनके शानदार पास को भुनाने में इनिएस्ता ने कोई चूक नहीं की. मैच खत्म होने से आठ मिनट पहले मेसी गेंद पर नियंत्रण खो बैठे लेकिन उन्हीं के साथी डाविड विया ने मौका जाने नहीं दिया और स्कोर 2-0 कर दिया.

बुधवार को खेले गए दूसरे मैच में इंग्लैंड के क्लब चेल्सी ने बड़ी जीत दर्ज की. चेल्सी ने गेन्क को 5-0 से रौंद दिया. जीत के हीरो फर्नांडो टोरेस रहे, जिन्होंने दो गोल मारे. चेल्सी ने इसी साल जनवरी में टोरेस को 8.1 करोड़ डॉलर में खरीदा था. अब तक चार मैचों में चार गोल कर टोरेस ने अपने दाम को वाजिब ठहराया है.12 साल बाद यह पहला मौका है जब चैंपियंस लीग में चेल्सी ने इतनी बड़ी जीत दर्ज की है. जीत ने इंग्लिश क्लब को ग्रुप ई के शीर्ष पर पहुंचा दिया है.

EURO 2012 25.03.2011
चमके डाविड विया भीतस्वीर: AP/dapd

ग्रुप ई के ही एक अन्य मुकाबले में जर्मन क्लब बायर लेवरकुजेन को संघर्ष करना पड़ा. लेवरकुजेन इटली के क्लब वेलेंसिया से 2-1 से जीता. वहीं जर्मन फुटबॉल लीग की चैंपियन टीम बोरुसिया डॉर्टमुंड को मायूस होना पड़ा. ग्रुप एफ में ग्रीस के क्लब ओलंपियाकोस ने 3-1 जीत दर्ज अपना खाता खोला.

रिपोर्ट: एएफपी, रॉयटर्स/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें