'बार्सिलोना का बादशाह' बनना चाहते हैं मेसी
३० सितम्बर २०११बार्सिलोना की टीम भी रविवार को होने वाले मैच के साथ स्पैनिश लीग ला लीगा में सबसे ऊपर पहुंच जाना चाहती है. चैंपियंस लीग विजेता बार्सिलोना ने पिछले पांच मैचों में 22 गोल किए हैं, जिनमें तीन में उसे जीत मिली है, जबकि बाकी के दो ड्रॉ हुए हैं. और इस दौरान मेसी के बूट से आठ गोल निकले हैं.
पिछले हफ्ते अटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ उन्होंने शानदार तिकड़ी लगाई, जिसके साथ ही बार्सिलोना के लिए उनके गोलों की संख्या 194 हो गई, जो हंगरी के खिलाड़ी लाजलो कुबाला के बराबर है. अब उनकी टीम रविवार को स्पोर्टिंग गिजॉन के खिलाफ मुकाबले की तैयारी कर रही है और मेसी खुद उस फासले को पाटने की कोशिश में लग गए हैं, जो उन्हें बार्सिलोना क्लब का सबसे ज्यादा गोल करने वाला खिलाड़ी बनाएगा. बारका की ओर से सेजर रोड्रिगेज ने 1939 और 1955 के बीच बार्सिलोना के लिए खेलते हुए 235 गोल किए हैं.
मेसी का कहना है, "मुझे पता था कि मैं कुबाला की बराबरी कर सकता हूं लेकिन मैं सिर्फ इस लक्ष्य के लिए ग्राउंड पर नहीं जा रहा था. मैं हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शित करने की कोशिश कर रहा हूं और इसके साथ ही ट्रॉफियां भी आ रही हैं. इसके साथ साथ अगर रिकॉर्ड भी बनता जाता है तो बड़ी अच्छी बात है लेकिन वही सब कुछ नहीं है."
अर्जेंटीना के बेहतरीन फॉरवर्ड खिलाड़ी का कहना है, "मैंने जिस तरह से सीजन की शुरुआत की है, उससे मैं खुश हूं. मुझे लगता है कि यह टीम इतिहास बना रही है. साथ ही मैं भी कुछ कर रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि मैं कुछ और कर पाऊंगा ताकि मुझे याद रखा जाए."
फुटबॉल के कई जानकार लायोनल मेसी की तुलना अर्जेंटीना के महानतम खिलाड़ी डियागो माराडोना से करते हैं. दोनों छोटे कद के फॉरवर्ड हैं और दोनों में गेंद को लेकर जाल में भागने की गजब की क्षमता है. मेसी का खेल बहुत हद तक माराडोना से मिलता भी है. लेकिन जहां तक कामयाबी का सवाल है, वह अभी माराडोना से बहुत पीछे हैं.
माराडोना के नेतृत्व में अर्जेंटीना की टीम ने 1986 का वर्ल्ड कप जीता है, जबकि मेसी जब भी वर्ल्ड कप में खेले हैं, उनकी टीम को हार कर बाहर होना पड़ा है. इतना ही नहीं, मेसी अर्जेंटीना की जिस टीम में थे, वह बोलीविया जैसी टीम से 1-6 से हार गई थी और पिछले साल वर्ल्ड कप के दौरान भी अर्जेंटीना को जर्मनी के हाथों चार गोल से हार कर मुकाबले से बाहर होना पड़ा.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल
संपादनः एन रंजन