चैंपियंस लीग में बार्सिलोना चौथी बार चैंपियन
२९ मई २०११पेद्रो, लियोनेल मेसी और डेविड विया के गोलों ने बार्सिलोना को जीत दिलाई. जैसे ही वेम्बली स्टेडियम में खेल खत्म होने की सीटी बजी, स्पेन के फैन्स की पार्टी शुरू हुई. बार्सिलोना की टीम स्पेन के केटेलोनिया इलाके से आती है जो चार प्रांतों को मिला कर बना है. 75 लाख में से 50 लाख केटेलोनियाई लोगों ने इस फाइनल को देखा.
मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर एलेक्स फर्ग्यूसन ने कहा कि उनकी टीम बार्सिलोना के मिडफील्डर्स और लियोनेल मेसी को काबू नहीं कर पाई. उन्होंने मैनयू को बांध कर रखा. फर्ग्यूसन ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "वे अपने पास से दूसरी टीम को सम्मोहित कर देते हैं. हम मेसी को काबू ही नहीं कर पाए. कई लोगों ने कहा कि हम टीम की मध्य रक्षा पंक्ति को नहीं रोक सके. हमें जब जीवन रक्षक गोल मिला तो मुझे लगा कि हम सेंकड हाफ में अच्छा खेल सकेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. अपने मैनेजर कार्यकाल में यह सबसे अच्छी टीम है जिसके खिलाफ हम अब तक खेले हैं."
तकनीक, खेल और खेलभावना, तीनों ही हिसाब से बार्सिलोना ने शानदार खेल दिखाया. उसने मैनचेस्टर यूनाइटेड को आसान से आधार पर हराया कि अगर आपको बॉल ही नहीं मिलेगी तो आप प्रतिद्वंद्वी टीम को कैसे हरा सकोगे.
हालांकि मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम एक गोल दागने में कामयाब रही लेकिन वह बढ़त नहीं बना सकी. बार्सिलोना के लिए पहला गोल पेद्रो ने किया, दूसरा लियोनेल मेसी और तीसरे गोल का पास मेसी ने डेविड विया को दिया जिसे वह गोल में बदल सके. मैनयू के लिए इकलौता गोल व्याने रूनी ने किया.
बार्सिलोना के कोच पेप गोआर्दिओला ने टीम की खुलकर तारीफ की और कहा कि शनिवार को टीम ने करीब करीब आदर्श खेल दिखाया. उन्होंने कहा, "जिस तरह से हम खेलें हैं, मुझे उस पर बहुत गर्व है."
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम
संपादनः ए कुमार