1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बार्सिलोना की बादशाहत को मैनचेस्टर की चुनौती

Priya Esselborn२८ मई २०११

दुनिया की दो बेहतरीन क्लब फुटबॉल टीमें यूरोपीय सरताज बनने के लिए भिड़ रही हैं. स्पेन की बार्सिलोना और इंग्लैंड की मैनचेस्टर यूनाइटेड चैंपियंस लीग के फाइनल में आमने सामने. मेसी के जादुई खेल को रोकने के लिए रूनी का सहारा.

https://p.dw.com/p/11PoL
तस्वीर: DW/AP/UEFA

करोड़ों लोग इस मुकाबले का लुत्फ उठाने और रोमांच को महसूस करने के लिए शनिवार शाम टेलिविजन के सामने होंगे. लंदन के वेंबले स्टेडियम में इंग्लैंड और स्पेन के दो बेहतरीन क्लबों के बीच फुटबॉल का दीदार करने के लिए 90 हजार दर्शक मौजूद रहेंगे. तीन सालों में दूसरी बार यूरोपीय ताज पहन कर बार्सिलोना का सर्वश्रेष्ठ टीम का तमगा जीतने का संकल्प है, लेकिन उसके रास्ते में खड़ा है

प्रीमियर लीग चैंपियन मैनचेस्टर यूनाइटेड जिसने दो साल पहले निराशाजनक हार का बदला लेने की ठानी हुई है. मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर एलेक्स फर्ग्युसन ने कहा है कि महान यूरोपीय फाइनल के लिए मंच तैयार हो चुका है. वे कहते हैं, "यह इस दशक का फाइनल साबित हो सकता है. दो ऐतिहासिक और महान टीमों को देखने का आकर्षण स्पष्ट है. फुटबॉल का खेल किन ऊंचाइयों पर जा सकता है, यह फाइनल बताएगा. कुछ भी हो सकता है. महान फुटबॉल के लिए मंच तैयार है."

Spanien Fußball Champions League Real Madrid gegen FC Barcelona
तस्वीर: dapd

फर्ग्युसन ने कहा है कि वह हमलों की रणनीति को अपनाने पर जोर देंगे ताकि तीसरी बार यूरोपीय कप पर कब्जा कर सकें. "हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो विपक्षी टीम को बुरी तरह परेशान कर देने की क्षमता रखते हैं और ऐसे स्ट्राइकर बार्लिसोना की दिक्कतों को बढ़ाएंगे. यह मैच सिर्फ बार्सिलोना के बारे में नहीं है. हमारे लिए भी है. हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है ताकि मैच जीतने में हम कामयाब हो सकें."

मैनचेस्टर यूनाइटेड अगर अपनी रणनीति को साकार होते देखना चाहता है तो उसे लियोनेल मेसी के नेतृत्व में होने वाले हमलों से निपटना होगा. आंद्रेयास इनियेस्ता और जावी हर्नान्डेज भी यूनाइटेड की नाक में दम करने का माद्दा रखते हैं. बार्सिलोना के लिए मेसी जादुई फॉर्म में रहे हैं और अब तक 11 गोल कर चुके हैं. कई प्रशंसक तो उन्हें अब पेले और डिएगो माराडोना के समकक्ष रखने लगे हैं. अगर मेसी शनिवार को एक गोल कर देते हैं तो चैंपियंस लीग में 12 गोल करने के रुड फॉन निस्टलेरूयी के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.

Flash-Galerie Lionel Messi Farsi

लेकिन एलेक्स फर्ग्युसन को विश्वास है कि टीम मेसी से पार पा लेगी. उनके पास रूनी के रूप में तुरूप का इक्का भी है. उनके मुताबिक बार्सिलोना के साथ उनकी टीम तीन मैच खेल चुकी है जब मेसी टीम में रहे हैं. लेकिन हर अच्छे खिलाड़ी को बांधा जा सकता है. कोई न कोई रास्ता जरूर होगा. फिलहाल फर्ग्युसन इसी रास्ते की ओर बढ़ रहे हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी