जयललिता के जीतने से बचा तमिलनाडु: रजनीकांत
१६ जून २०११रजनीकांत ने जयललिता के मुख्यमंत्री पद संभालने पर उन्हें बधाई दी है. चेन्नई में राज्य सरकार की ओर से जारी की गई एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि रजनीकांत ने जयललिता को बधाई भेजी है और कहा है कि 13 अप्रैल को हुए चुनाव में उनकी जीत ने तमिलनाडु को बचा लिया. जयललिता को विधानसभा चुनावों में भारी बहुमत मिला है और अब वह तीसरी बार राज्य की मुख्यमंत्री बनी हैं.
रजनीकांत ने मुख्यमंत्री को बताया है कि उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह जल्द ही घर वापस आएंगे. जयललिता ने रजनीकांत के स्वास्थ्य में सुधार पर संतोष जाहिर किया है और उन्हें जल्द से जल्द चेन्नई आने के लिए कहा है.
रजनीकांत के दामाद धनुष ने ट्विटर पर भेजे अपने संदेश में कहा है कि सुपरस्टार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. वह अब बिलकुल ठीक हैं और आराम कर रहे हैं. सांस लेने में दिक्कतों के चलते रजनीकांत सिंगापुर के नामी माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में भर्ती थे. 61 साल के रजनीकांत का इलाज पहले चेन्नई में श्रीरामचंद्र मेडिकल सेंटर में हुआ जिसके बाद उन्होंने छुट्टी मिल गई. लेकिन फिर उन्हें इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया.
अस्पताल से छुट्टी मिलने के बावजूद रजनीकांत अभी सिंगापुर में अपने परिवार के साथ ही समय बिताएंगे. आदुकलम फिल्म में धनुष को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है और उनका कहना है कि वह रजनीकांत के साथ जश्न मनाने की योजना बना रहे हैं.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: आभा एम