1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मन उद्योग की वीजा नियमों में ढील की मांग

१८ जुलाई २०११

सोमवार को जर्मन शहर हनोवर में 13वीं जर्मन रूसी सरकारी सलाहकारी बैठक हो रही है. मंत्रिस्तरीय बैठक की शुरुआत में जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल और रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेद्वेदेव की मुलाकात होगी.

https://p.dw.com/p/11xhn
तस्वीर: AP

दोनों नेताओं की भेंट में आर्थिक संबंधों के अलावा अगले साल होने वाले चुनावों से पहले रूस की घरेलू स्थिति पर भी चर्चा की संभावना है. उसके बाद मंगलवार को दोनों देशों की प्रतिनिधिमंडल स्तरीय बातचीत होगी जिसमें जर्मनी की ओर से 9 कैबिनेट मंत्री और दो संसदीय राज्यमंत्री भाग लेंगे.

जर्मन रूसी शिखर सम्मेलन से पहले उद्योग जगत ने दोनों सरकारों से वीजा नियमों में ढील देने और एक दूसरे देश में आने जाने की बाधाओं को दूर करने की मांग की है. जर्मन उद्योग जगत के पूर्व आयोग के अध्यक्ष और मेट्रो कंपनी के प्रमुख एकहार्ड कोर्डेस ने कहा है कि जर्मनी में वीजा की जरूरत और रूस में रजिस्ट्रेशन की जरूरत कारोबार को बहुत नुकसान पहुंचा रहे हैं. उन्होंने कहा, "रूस में 2018 में होने वाले फुटबॉल विश्व कप तक द्विपक्षीय वीजा मुक्त आवागमन हकीकत होनी चाहिए." उन्होंने कहा कि तब तक वीजा नियमों को आसान बनाया जाना चाहिए.

Ost Ausschuss der Deutschen Wirtschaft
एकहार्ड कोर्डेसतस्वीर: picture alliance / dpa

कोर्डेस ने कहा कि जर्मनी के लिए वीजा की जरूरत के साथ अभी भी अवैध आप्रवासियों और अपराधियों को दूर रखने का विचार जुड़ा है. लेकिन हर कंसुलर अधिकारी के पास वीजा आवेदनों पर विचार करने के लिए औसत छह मिनट का ही समय होता है. कोर्डेस ने चांसलर अंगेला मैर्केल से वीजा नियमों को उदार बनाने को आक्रामक तरीके से उठाने की मांग की. उन्होंने शिकायत की, "फिनलैंड, पोलैंड, स्पेन या फ्रांस जैसे देश हमसे स्पष्ट रूप से आगे हैं और हमारे कंसुलेटों की तुलना में कम कड़ाई से शेंगेन नियमों को लागू करते हैं."

जर्मन उद्योग के पूर्व आयोग के प्रमुख ने कहा वीजा बाधाओं के कारण पिछले साल सिर्फ साढ़े चार लाख जर्मन पर्यटक और व्यवसायी रूस गए जबकि रूस से साढ़े तीन लाख लोग जर्मनी आए. उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि दोनों गिरते हुए आंकड़ें हैं, क्योंकि इसी अवधि में तीस लाख रूसी तुर्की गए. इस साल उनकी संख्या 40 लाख हो जाने की संभावना है क्योंकि तुर्की ने रूसियों के लिए वीजा की जरूरत समाप्त कर दी है.

इन बाधाओं के बावजूद जर्मन रूसी कारोबार में इस साल एक और रिकॉर्ड बनेगा. जर्मन उद्योग को द्विपक्षीय व्यापार बढ़कर 70 अरब यूरो हो जाने की उम्मीद है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें