जर्मन एकीकरण दिवस बॉन में
३ अक्टूबर २०११जर्मन एकीकरण दिवस हर साल उस प्रांत में मनाया जाता है जो संसद के ऊपरी सदन बुंडेसराट का अध्यक्ष होता है. इस समय नॉर्थ राइन वेस्टफेलिया प्रांत राज्यों के सदन का अध्यक्ष है. बॉन इसी प्रदेश में स्थित है. एकीकरण दिवस का समारोह विभिन्न सभाओं, संगीत समारोहों और धार्मिक प्रार्थना सभा के साथ मनाया जा रहा है.
सर्व गिरजा प्रार्थना सभा बॉन के क्रॉस चर्च में होगी जिसमें इवांजेलिक गिरजा परिषद के प्रमुख निकोलाउस श्नाइडर, कोलोन के कार्डिनल योआखिम माइसनर और ग्रीक ऑर्थोडॉक्स चर्च के मेट्रोपोलिट आउगुस्टीनोस भाग लेंगे. प्रार्थना सभा में राष्ट्रपति क्रिस्टियान वुल्फ और चांसलर अंगेला मैर्केल भी शामिल होंगी.
मुख्य समारोही सभा पुराने संसद भवन के प्लेनरी हॉल में होगी. सभा को नॉर्थ राइन वेस्टफेलिया की मुख्यमंत्री हानेलोरे क्राफ्ट और संवैधानिक न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश आंद्रेयास फॉसकूले संबोधित करेंगे. बॉन 50 साल से ज्यादा तक जर्मनी की राजधानी और संसद का मुख्यालय था.
एकीकरण दिवस के मौके पर जर्मनी के मस्जिद खुली मस्जिद का दिन मना रहे हैं. यह दिवस 15 साल से मनाया जा रहा है. पिछले साल इस अभियान में जर्मनी की 560 मस्जिदों ने हिस्सा लिया. आयोजकों का कहना है कि इस बार जानबूझकर एकीकरण दिवस को इसके लिए चुना गया है. आयोजन परिषद के प्रवक्ता आयमान माजियेक ने कहा," हमें उम्मीद है कि इस अभियान के जरिए हम अपने सह नागरिकों को प्रोफेट और इस्लाम के बारे में दूसरा नजरिया दे पाएंगे."
जर्मन एकीकरण दिवस इस बार नॉर्थ राइन वेस्टफेलिया प्रांत के गठन की 65 वीं वर्षगांठ के साथ मनाया जा रहा है.शनिवार से चल रहे समारोहों में जन महोत्सवों में लाखों लोगों ने भाग लिया है. महोत्सव स्थल पर संघीय दफ्तरों के अलावा देश के 16 राज्यों ने अपना मंडप लगा रखा है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा
संपादन: ईशा भाटिया