1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी में परमाणु विरोधी रैलियां

२२ मार्च २०११

जर्मनी में परमाणु विरोधी प्रदर्शन के बीच चांसलर अंगेला मैर्केल आज उन प्रांतों के मुख्यमंत्री से मिल रही हैं जहां परमाणु बिजलीघर हैं. बैठक में सुरक्षा जांच के कदमों पर चर्चा होगी. देश के 670 शहरों में परमाणु विरोधी रैली.

https://p.dw.com/p/10ert
तस्वीर: Miriam Klaussner

जर्मनी में परमाणु विरोधियों के प्रदर्शन के बीच जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल आज उन प्रांतों के मुख्यमंत्री से मिल रही हैं जहां परमाणु बिजलीघर हैं. बैठक में सुरक्षा जांच के कदमों पर चर्चा होगी. परमाणु विरोधी आज देश के 670 शहरों में धरना देंगे.

सोमवार को करीब डेढ़ लाख लोगों ने पूरी जर्मनी में परमाणु बिजलीघरों के खिलाफ प्रदर्शन किया. परमाणु विरोधी संगठन "आउसगेस्ट्राल्ट" के प्रवक्ता योखेन स्टे ने कहा है कि 726 शहरों में 140,000 से अधिक लोग परमाणु विरोधी रैलियों में शामिल हुए. यह संगठन 'फुकुशिमा हर कहीं है' इस नारे के साथ न सिर्फ फुकुशिमा की दुर्घटना की याद कर रहा है बल्कि जर्मनी में परमाणु बिजलीघरों को चलाने के खिलाफ चेतावनी दे रहा है. स्टे ने जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल से अपील की है कि वे लोगों के हितों पर निगाह बनाए रखें.

जर्मन परमाणु संयंत्रों की सुरक्षा जांच की घोषणा के एक सप्ताह बाद चांसलर अंगेला मैर्केल संबंधित प्रांतों के मुख्यमंत्रियों के साथ जांच के पहलुओं पर चर्चा कर रही हैं. जापान के फुकुशिमा परमाणु संयत्र में भूकंप के बाद हुई दुर्घटना के बाद चांसलर मैर्केल ने रिएक्टरों की सुरक्षा जांच की घोषणा की थी. देश के 17 परमाणु रिएक्टरों को चलाने की अवधि बढ़ाने के पिछले नवम्बर में लिए गए फैसले को तीन महीने के लिए स्थगित कर दिया गया है. सात सबसे पुराने रिएक्टरों को बंद कर दिया गया है.

मंगलवार को भी जर्मनी के 670 शहरों में परमाणु बिजली घरों के विरोधी धरना देंगे और और रैली करेंगे. परमाणु विरोधी संगठन "आउसगेस्ट्राल्ट" के प्रवक्ता ने कहा है कि परमाणु ऊर्जा के खिलाफ इतने लोगों के प्रदर्शन करने की उम्मीद है जितनी आज से पहले कभी नहीं हुई. परमाणु विरोधी रिएक्टरों को पूरी तरह बंद करने की मांग कर रहे हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी