जहाज के चट्टान से टकराने से समुद्र में तेल रिसाव
१० अक्टूबर २०११रेना नाम का यह मालवाहक पोत न्यूजीलैंड के टॉरंगा से करीब 22 किलोमीटर दूर पूर्वी तट पर चट्टान से टकराया. यह हादसा बुधवार को हुआ और उस समय कहा गया कि जहाज और उस पर सवार लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं. शुरु में किसी भी तरह के तेल के रिसाव की बात से भी इंकार किया गया. लेकिन चार दिन बाद तेल तट तक पहुंच गया है.
जहाज डूबने का खतरा
यह जहाज 17,000 टन तेल के साथ समुद्र में है. रिपोर्टों के अनुसार चट्टान के साथ टकराने के कारण जहाज में कई जगह छेद हो गया है और तेल के दो कंटेनरों को नुकसान पहुंचा है. अब इसे इन में से निकाल कर सुरक्षित कंटेनर में डाला जा रहा है और इन्हें रस्सियों से और ज्यादा कसा जा रहा है ताकि ये समुद्र में ना गिर सकें. न्यूजीलैंड मैरीटाइम ने इस बारे में कहा, "जहाज पर मौजूद आर्किटेक्ट और जानकार स्थिति पर बहुत बारीकी से नजर रखे हुए हैं. उन्होंने सेंसर भी लगाए हैं. यदि जहाज को वजन के कारण किसी तरह की दिक्कत होगी तो इन सेन्सर्स से वक्त रहते इस बारे में जानकारी मिल सकेगी."
अधिकारियों को इस बात की चिंता सता रही है कि यदि यह जहाज डूब गया तो 17,000 टन तेल समुद्र में फैल जाएगा. न्यूजीलैंड मैरीटाइम के अनुसार जहाज पर मौजूद क्रू के सभी 25 सदस्य सुरक्षित हैं और अगर उन्हें वहां से निकालने की जरूरत पड़ी तो उसके लिए इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं, "जहाज के आकार के अलावा हमने मौसम पर नजर रखी हुई है." 250 जानकारों की टीम इस पर काम कर रही है और 300 सैनिकों की टुकड़ी को तैयार रखा गया है. मौसम के बारे में न्यूयॉर्क मैरीटाइम ने चेतावनी देते हुए कहा है, "फिलहाल समुद्र शांत है, लेकिन कुछ समय में उसमें हलचल शुरू होगी, दृश्यता कम होगी और बारिश भी शुरू होगी."
समुद्र तट पर तेल
परिवहन मंत्री स्टीवन जोयस ने कहा है कि टैंकों से अब तक सौ टन तेल बह चुका है, जिसमें से आधा जहाज पर ही इकट्ठा हो गया है, लेकिन पचास टन का समुद्र में रिसाव हुआ है, "हमें इस बात की आशंका है कि आने वाले दिनों में और तेल का रिसाव होगा." जोयस ने लोगों को सलाह दी है कि समुद्र तट को खुद साफ करने की कोशिश ना करें, क्योंकि इस से स्वास्थ्य को नुकसान पहुंच सकता है. इसके लिए खास टीमें रवाना कर दी गई हैं. तेल के रिसाव के कारण कई समुद्री पक्षियों की जान भी जा चुकी है. करीब एक दर्जन पक्षियों का पिछले कुछ दिनों में इलाज किया जा चुका है.
वहीं जहाज की कंपनी डायना शिपिंग ने कहा है कि पानी को प्रदूषित होने से बचाना सबसे ज्यादा जरूरी है, "फिलहाल हमारा ध्यान पूरी तरह इसी बात पर है कि हम किस तरह से तेल को खराब हुए टैंक से निकाल कर सुरक्षित टैंक में पहुंचा सकें."
सरकार ने माउंट मौंगानुई बीच पर लोगों को समुद्री खाना ना खाने की हिदायत दी है. न्यूजीलैंड का सुनहरी रेत वाला माउंट माऊंगानुई बीच सैलानियों में बेहद लोकप्रिय है. यहां कई रिजॉर्ट भी बने हुए हैं. फिलहाल इसे पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है.
यह जहाज 21 साल पुराना है और इस पर पहले से ही जांच के दो मामले चल रहे हैं. मैरीटाइम यूनियन का कहना है कि जहाज में खराबी के कारण ही वह चट्टान से जा टकराया.
रिपोर्ट: एएफपी/डीपीए/रॉयटर्स/ईशा भाटिया
संपादन: महेश झा