जहीर और भज्जी बड़ी चुनौतीः ऑस्ट्रेलिया
२४ सितम्बर २०१०क्लार्क ने कहा, "जहीर खान अद्भुत गेंदबाज हैं. वह नई गेंद के साथ कमाल करते हैं और पुरानी गेंद के साथ रिवर्स कर देते हैं. वहीं टेस्ट क्रिकेट में हरभजन भी बहुत कामयाब रहे हैं, खासकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ. शायद ये भारत के दो बेहतरीन गेंदबाज हैं जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का बहुत अनुभव है. हमें इन दोनों से निपटने की रणनीति तैयार करनी होगी."
क्लार्क के साथी खिलाड़ी शेन वाट्सन भी उनकी राय से इत्तेफाक रखते हैं. वह कहते हैं कि जहीर की स्विंग पर जो पकड़ है वह उन्हें एक मुश्किल गेंदबाज बनाती है. वह कहते हैं, "स्विंग करने वाली नई गेंद का सामना करना सबसे मुश्किल होता है. भारत के साथ हुई पिछले मैचों में भी इसका बहुत असर पडा है." ऑस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर हरभजन सिंह को स्पिन गेंदबाजी का करामाती खिलाड़ी मानते हैं.
ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ 1 अक्तूबर से मोहाली में पहला टेस्ट मैच खेलने जा रहा है. क्लार्क कहते हैं कि भारत को उसकी धरती पर हराना आसान नहीं है. उनके मुताबिक, "हम जानते हैं कि चुनौती कड़ी होगी. भारत एक मजबूत टीम है. लेकिन अगर हम अच्छा खेले तो हम उन्हें सीरीज में हरा सकते हैं. वैसे भारत के खिलाफ खेलना हमेशा मुश्किल होता है, खास कर भारतीय जमीन पर. यहां कामयाबी पाना आसान नहीं, लेकिन हम जितना संभव है, उतना अच्छा खेलने की कोशिश करेंगे."
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः एन रंजन