1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टीम ऑस्ट्रेलिया की नंबर वन पर निगाह

२० सितम्बर २०१०

दो टेस्ट मैच और तीन वनडे की सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पहुंच गई है. सोमवार देर शाम टीम चंडीगढ़ के लिए रवाना होगी. कप्तान रिकी पोंटिग टेस्ट में टीम इंडिया का पहला नंबर छीनने की फिराक में.

https://p.dw.com/p/PGMY
तस्वीर: AP

फिलहाल टीम इंडिया टेस्ट रैंकिग में पहले नंबर पर है. भारत के बाद दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका हैं. ऑस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर है. मंगलवार को सीरीज शुरू होने के पहले पोंटिग और कोच टिम नील्सन पत्रकारों से बातचीत करेंगे. 1 से 5 अक्तूबर तक मोहाली में और 9 से 13 तक बैंगलोर में टेस्ट मैच हैं उसके बाद 17 अक्तूबर को कोची, 20 को विशाखापट्टनम और गोवा में 24 अक्तूबर को वनडे खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोन्टिंग का कहना है कि पहले का सम्मान पाने के लिए उनकी टीम को बहुत कुछ करना होगा. "मैं चाहता हूं कि टीम फिर से पहले नंबर पर आ जाए और अगले टेस्ट मैच इसके लिए पहला कदम होंगे. अगर हम क्रिकेट खेलते हैं तो हम भारत में भी सक्षम हैं और सीरीज जीत सकते हैं इससे हमें आगे पहले नंबर पर पहुंचने में बहुत मदद मिलेगी."

पोंटिंग हालांकि किसी भी चमत्कार की उम्मीद नहीं कर रहे हैं लेकिन अपनी टीम से वे बहुत अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं. इंग्लैंड में पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की सीरीज ड्रॉ हुई थी. "मैं किसी चमत्कार की उम्मीद नहीं कर रहा लेकिन अगले कुछ सप्ताह बहुत बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद रखता हूं. ये हम सबके लिए अहम है. मुझे लगता है कि हमे एक अच्छी टीम की तरफ से चुनौती मिलना फायदेमंद होगा."

अपने खेल के बारे में पोंटिंग ने कहा कि वह बैटिंग औसत अच्छा करना चाहते हैं क्योंकि भारत में 12 टेस्ट मैचों में वे सिर्फ एक ही शतक ठोंक पाए हैं. उन्होंने ये भी कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत में सुरक्षा के लिए विशेषज्ञों से बातचीत की है और आंतकी हमले का कोई डर नहीं है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें