जहीर और श्री वेस्ट इंडीज दौरे से बाहर
११ जून २०११टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज जहीर खान को एड़ी की चोट अब भी परेशान कर रही है. इंग्लैंड के अहम दौरे को देखते हुए चयनकर्ताओं ने जहीर खान को वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की टीम से बाहर कर दिया है. गेंद को हल्का स्विंग और उछालने की क्षमता रखने वाले तेज गेंदबाज श्रीसंत भी चोट के चलते कैरेबियाई दौरे पर नहीं जा सकेंगे. श्रीसंत कुहनी की चोट से नहीं उबर सके हैं.
शुक्रवार को बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर कहा, "जहीर खान और श्रीसंत को आगामी वेस्ट इंडीज दौरे पर जाने वाले दल से बाहर कर दिया गया है. जहीर की दाहिनी एड़ी में दिक्कत है और श्रीसंत की दाहिनी कुहनी में. दोनों खिलाड़ियों को चोट से उबरने के लिए कुछ समय की छुट्टी चाहिए." बोर्ड ने दोनों की टीम में वापसी की कोई समयसीमा नहीं बताई है.
जहीर के बाहर होने से टीम इंडिया को कैरेबियाई दौरे में खासी मुश्किल हो सकती है. सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर पहले ही चोट की वजह से बाहर हैं. युवराज भी चोटिल हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने खुद को वेस्ट इंडीज दौरे से अलग रखा है.
चोटों के लिए आईपीएल को भी जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को दो महीने तक वर्ल्ड कप खेलने के तुंरत बाद आईपीएल में उतरना पड़ा. लगातार पांच महीने तक चले खेल ने उन्हें निचोड़ सा दिया.
बहरहाल दिग्गज खिलाड़ियों के बाहर होने से युवाओं के पास अच्छा मौका है. अभिमन्यु मिथुन और प्रवीण कुमार को 16 सदस्यीय टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया गया है. अब देखना है कि 20 जून से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के बाद युवा चेहरे भविष्य की टीम में जगह बना पाते हैं या नहीं.
रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह
संपादन: महेश झा