भारत ने वेस्ट इंडीज को फिर रौंदा
९ जून २०११पहले बल्लेबाजी करने वाली कैरेबियाई टीम का स्कोर 35 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 175 रन था. उसके बल्लेबाजों ने प्रवीण कुमार, हरभजन सिंह और यूसुफ पठान की शिद्दत से धुनाई की. ड्रिंक्स के बाद टीम इंडिया के कप्तान सुरेश रैना ने मुनाफ पटेल और अमित मिश्रा को आक्रमण पर लगाया और मैच पलटना शुरू हुआ. इन दोनों ने मेजबान टीम को एक एक रन का मोहताज कर दिया. आखिरी ओवरों में रन न बनते देख वेस्ट इंडीज दबाव में आया और जमी जमाई पारी उधड़ सी गई.
मुनाफ पटेल ने खतरनाक दिखते रामनरेश सरवन को 56 रन पर चलता किया. दूसरे छोर से गेंदबाजी कर रहे अमित मिश्रा ने ब्रावो, किरोन पोलार्ड और बाउघ को आते ही वापस पैवेलियन भेज दिया. तूफानी ऑलराउंडर पोलार्ड तो खाता भी नहीं खोल सके. इस तरह 22 रन के भीतर वेस्ट इंडीज के चार बड़े विकेट धराशायी हो गए. पुछल्ले बल्लेबाजों ने कप्तान डैरेन सैमी के साथ कुछ आतिशी शॉट्स खेलने की कोशिश जरूर की. रवि रामपॉल ने 14 और सैमी ने 22 रन बनाए. लेकिन टीम 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 240 रन ही बना सकी.
भारत की ओर से अमित मिश्रा और मुनाफ पटेल सबसे सफल गेंदबाज रहे. मिश्रा ने 10 ओवर में मात्र 31 देकर चार विकेट झटके, जबकि मुनाफ ने 35 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाए. इन दोनों के अलावा बाकी गेंदबाजों की खूब धुनाई हुई.
241 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. पहले मैच में अर्धशतक जमाने वाले शिखर धवन इस बार सिर्फ तीन रन बना पाए. रामपॉल की शार्ट पिच गेंद पर उन्होंने वार करने कोशिश की लेकिन गेंद सीधी पोलार्ड के हाथों में समा गई. पहला विकेट जल्दी गिरा लेकिन इसके बावजूद युवा टीम इंडिया ने विपक्षी टीम को जीत का मौका नहीं दिया. विराट कोहली और पार्थिव पटेल क्रीज पर डट से गए.
22वें ओवर के बाद खेल को बारिश की वजह से रोकना पड़ा. दो बार बारिश होने की वजह से काफी वक्त बर्बाद हुआ और नतीजे के लिए डकवर्थ लुईस नियम का सहारा लिया गया. डकवर्थ लुईस के तहत भारत के सामने 37 ओवर में जीत के लिए 183 रन का लक्ष्य रखा गया. इस मोड़ पर टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 100 रन था.
कोहली और पटेल के बीच हुई 120 की साझेदारी ने टीम इंडिया की दूसरी जीत भी पक्की कर दी. पटेल ने 56 रन बनाए. उनके आउट होने के बाद कप्तान रैना और कोहली ने रनों की रफ्तार को ज्यादा बढ़ाया. हालांकि 81 रन बनाने के बाद विराट आउट हो गए लेकिन इससे टीम पर कोई संकट नहीं आया. विराट का विकेट गिरने के साथ ही जीत के लिए सिर्फ 10 रन की जरूरत थी. रैना और रोहित शर्मा की जोड़ी ने इस लक्ष्य को 20 गेंद पहले ही हासिल कर लिया.
विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया. पहला टी-20 जीतने के बाद टीम इंडिया वनडे सीरीज के दो मैच भी जीत चुकी है. पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच 11 जून को नॉर्थ साउंड में खेला जाएगा.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: ए कुमार