1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जापान से आने वाले खाद्य पदार्थों की होगी जांच

१६ मार्च २०११

जापान के गंभीर होते परमाणु संकट को देखते हुए भारत सरकार ने वहां से आने वाली खाने पीने की चीजों की खास तौर से जांच के आदेश दिए हैं. जांच के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि कहीं उनमें विकिरण तो नहीं हैं.

https://p.dw.com/p/10Zep
तस्वीर: picture-alliance/dpa

भारतीय बंदरगाहों और हवाई अड्डों पर भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा गया है कि जापान से 11 मार्च 2011 के बाद जो भी चीजें आई हैं, उन्हें अच्छी तरह से जांचा परखा जाए. भारत सरकार के राजस्व विभाग को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह देश में सभी कस्टम पॉइंट्स से इस तरह जांच करने को कहे.

Japan Erdbeben Atomunfall 15.02.2011
रेडिएशन का डरतस्वीर: AP

जापान में भूकंप के बाद फुकुशिमा में दो और धमाकों के कारण बहुत सारा रेडियोधर्मी पदार्थ निकल रहा है जो बहकर राजधानी टोक्यो की तरफ भी आ सकता है. जापान के प्रधानमंत्री नताओ कान ने चेतावनी दी है कि और रिसाव होने का बहुत अधिक खतरा है. मंगलवार को फुकुशिमा दाइची प्लांट के नंबर 2 और नंबर 4 रिएक्टरों में हाइड्रोजन धमाके हुए जिसके बाद सरकार को यह घोषणा करनी पड़ी कि रेडियोधर्मिता खतरनाक स्तर तक पहुंच गई है.

भारत जापान से प्रोसेस्ड फूड, सी फूड, तेलों के बीज और फूलगोभी और पत्तागोभी जैसी सब्जियों के बीज आयात करता है. इसके अलावा नींबू के साथ साथ दूध से बनी चीजें, चॉकलेट्स, तंबाकू उत्पाद भी जापान से आते हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें