1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जीवित है इलियास कश्मीरी: रिपोर्ट

१६ जुलाई २०११

पाकिस्तान के कबायली इलाके में अमेरिकी ड्रोन हमले में अल कायदा से जुड़े कमांडर इलियास कश्मीरी के मारे जाने के दावे पर एक रिपोर्ट ने सवाल खड़े किए. पाकिस्तान के डॉन न्यूज के मुताबिक कश्मीरी पाक-अफगान इलाकों में सक्रिय है.

https://p.dw.com/p/11wZV
तस्वीर: picture alliance/dpa

पाकिस्तान में डॉन न्यूज चैनल ने एक सूत्र के हवाले से बताया है कि हरकत उल जिहाद अल इस्लामी (हूजी) गुट का सरगना इलियास कश्मीरी पाकिस्तान और अफगानिस्तानी के सीमावर्ती इलाकों में छिपा है. अमेरिका और पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारियों इलियास कश्मीरी की मौत की पुष्टि नहीं कर पाए हैं. कश्मीरी पर 2008 के मुंबई हमलों में शामिल होने का संदेह है.

इस साल मई में कराची के नौसेना एयरबेस पर हमले का मास्टरमाइंड होने का आरोप भी कश्मीरी पर लगा है. 3 जून को दक्षिण वजीरिस्तान में एक अमेरिकी ड्रोन हमले में इलियास कश्मीरी के मारे जाने का दावा किया गया. हूजी की ओर से कथित रूप से जारी एक बयान पर सवाल खड़े हुए थे, जिसमें इलियास कश्मीरी के मारे जाने की बात कही गई.

हूजी की ओर से जारी फोटो में इलियास कश्मीरी का कथित शव असल में 2008 में मुंबई हमलों में मारे गए लश्कर ए तैयबा के एक आतंकवादी का था. करीब दो साल पहले भी इलियास कश्मीरी के ड्रोन हमले में मारे जाने की रिपोर्टें सामने आईं, लेकिन पत्रकार सैयद सलीम शहजाद ने कश्मीरी का इंटरव्यू कर इन्हें गलत साबित कर दिया. सलीम शहजाद की कुछ समय पहले इस्लामाबाद में हत्या कर दी गई और इस मामले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई पर आरोप लगे हैं.

आतंकवादी मामलों के जानकारों ने इलियास कश्मीरी को पाकिस्तान में अल कायदा का सबसे सक्रिय कमांडर बताया है. पिछले साल अमेरिका ने कश्मीरी को ग्लोबल टेरेरिस्ट घोषित कर दिया और फिर संयुक्त राष्ट्र ने कश्मीरी और उसके हूजी गुट को संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव के तहत काली सूची में डाल दिया. गुरिल्ला युद्ध में कश्मीरी लंबे समय से सक्रिय रहा है. वह अफगानिस्तान में सोवियत संघ सेना के खिलाफ लड़ने वाले लड़ाकों को प्रशिक्षण दे चुका है. दो साल तक एक भारतीय जेल में रहने के बाद वह वहां से भाग निकलने में कामयाब रहा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी