1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टी20 बनेगा भारत-पाक क्रिकेट का पुल

१३ मई २०१२

सितंबर अक्टूबर में होने वाले टी20 मैचों में पाकिस्तान की टीम खेल सकेगी. पाकिस्तान ने भारत के इस प्रस्ताव का स्वागत किया है और कहा है कि यह दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंधों को नए सिरे से बनाएगा.

https://p.dw.com/p/14uY3
तस्वीर: AP

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई ने चेन्नई में बैठक के दौरान फैसला लिया कि सितंबर अक्टूबर में होने वाली टी20 चैंपियंस लीग में पाकिस्तान की टीम को खेलने के लिए बुलाया जाएगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा, "यह खबर बहुत अच्छी है. हम पाकिस्तान की भागीदारी के बारे में बीसीसीआई के संपर्क में हैं. उम्मीद करते हैं कि यह कदम दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंधों को फिर से मजबूत कर सकेगा."

पाकिस्तान की टी20 चैंपियन सियालकोट स्टैलियन्स के कप्तान शोएब मलिक ने इस खबर पर खुशी जताई है. "हम एक जैसा खाना खाते हैं, कपड़े पहनते हैं. और जब दोनों देश क्रिकेट खेलते हैं तो लोग नजदीक आते हैं."

पिछले ही महीने पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने अपने भारत दौरे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से क्रिकेट संबंध फिर से बहाल करने के बारे में बात की थी.

पाकिस्तान की टीम सियालकोट स्टैलियन्स 2009 में चैंपियंस लीग के पहले टूर्नामेंट में मैच खेलने वाली थी लेकिन 2008 के मुंबई हमलों के बाद यह रद्द हो गया. शोएब मलिक ने भारत की टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से 2010 में शादी की.

टी20 चैंपियंस लीग में पाकिस्तान की भागीदारी के बारे में मलिक कहते हैं, मुझे लगता है भारत पाक क्रिकेट संबंध बहाल करने की दिशा में यह एक छोटा सा कदम है. "मैं उम्मीद करता हूं कि यह सभी स्तरों पर हो. हम लाहौर से दिल्ली सिर्फ 45 मिनट में पहुंच जाते हैं, जबकि कराची जाने में इससे ज्यादा समय लगता है. पाकिस्तान और भारत इतने नजदीक हैं."

2007 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी शोएब मलिक ने की थी. भारत का आखिरी पाकिस्तान दौरा 2008 में एशिया कप के दौरान हुआ था.

एएम/एमजे (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी