टीम इंडिया के लिए व्रत रखेंगी लता मंगेशकर
१ अप्रैल २०११81 साल की हो चुकीं महान गायिका लता मंगेशकर सचिन तेंदुलकर को अपने बेटे की तरह मानती हैं. मोहाली में भारत पाकिस्तान मैच के दौरान उन्होंने पानी तक नहीं पिया. वह बताती हैं, "मैंने पूरा मैच देखा. मैं बहुत तनाव में रही. जब भी भारत खेलता है तो मेरे परिवार में हर कोई अपना अपना टोटका करता है. मैंने, मीना और ऊषा ने मैच के दौरान न खाया, न पीया. मैं लगातार जीत के लिए प्रार्थना कर रही थी. आखिर भारत की जीत के बाद ही हमने खाना खाया."
अब लता चाहती हैं कि सचिन शनिवार को अपना सौवां शतक पूरा करें और भारत वर्ल्ड कप जीते. जब उनसे वानखेड़े स्टेडियम में मैच देखने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया.
वैसे लता 1983 में लॉर्ड्स के मैदान में मौजूद थीं जब भारत ने अपना पहला और एकमात्र वर्ल्ड कप जीता था. उसे याद करते हुए लता कहती हैं, "मैं एक कार्यक्रम के लिए लंदन में थी. भारत के सेमीफाइनल जीतने के बाद मैं फाइनल देखने के लिए बेकरार थी. मैंने कपिल और उनकी टीम को मैच से पहले खाने के लिए अपने होटल बुलाया और उन्हें शुभकामनाएं दीं. फिर तो हमारी टीम ने इतिहास रच दिया."
लेकिन अब वह स्टेडियम में मैच नहीं देखतीं. उन्होंने बताया, "मैं अब स्टेडियम में नहीं जाती. मैं घर में ही मैच देखूंगी और उसके बाद पुणे जाऊंगी जहां मुझे एक सम्मान समारोह में हिस्सा लेना है."
अपनी आवाज से लोगों को दीवाना बना देने वाली क्रिकेट की दीवानी लता फाइनल मैच के नतीजे को लेकर कोई अटकल नहीं लगाना चाहतीं. वह कहती हैं, "दोनों टीमें बराबर अच्छी हैं. क्रिकेट में अनुमान नहीं लगाए जा सकते. मैंने सोचा था कि सेमीफाइनल में युवराज बड़ी पारी खेलेगा लेकिन वह जीरो पर ही आउट हो गया. इसलिए मैं तो कोई अनुमान नहीं लगाती."
रिपोर्टः पीटीआई/वी कुमार
संपादनः ए कुमार