लता मंगेशकर पुरस्कार समारोह में ही नहीं जातीं लता
४ दिसम्बर २०१०लता मंगेशकर मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के सिख मोहल्ला के एक घर में पैदा हुईं. उनके सम्मान में लता मंगेशकर पुरस्कार की शुरुआत 1985 में हुई. यह पुरस्कार हर साल बारी बारी से गायकों और संगीतकारों को दिया जाता है.
इस साल लता मंगेशकर पुरस्कार को शुरू हुए 25 साल पूरे हो रहे हैं. इन 25 सालों में लता कभी भी इस पुरस्कार समारोह में शामिल नहीं हुईं. इस साल भी उनका इसमें शामिल होना पक्का नहीं है. मध्य प्रदेश के संस्कृति विभाग के एक अधिकारी ने बताया, "सरकार हर साल उन्हें निमंत्रण भेजती है, लेकिन इंदौर के अपने चाहने वालों की इच्छा को उन्होंने अब तक पूरा नहीं किया है."
इस बार 2008-09 का लता मंगेशकर पुरस्कार जाने माने संगीतकार रवि को दिया जाएगा जबकि 2009-10 के अनुराधा पौंडवाल को सम्मानित किया जाएगा. राज्य सरकार की तरफ से अब तक 24 लोगों को यह सम्मान दिया जा चुका है जिन्होंने संगीत और गायक के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया है. लता मंगेशकर पुरस्कार पाने वालों में नौशाद, किशोर कुमार और आशा भोंसले जैसे कलाकार शामिल हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः वी कुमार