1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टीवी पर आए और धमका गए गद्दाफी

२२ फ़रवरी २०११

सत्ता पर काबिज लेकिन अब जनता के विरोध का सामना कर रहे मुअम्मर गद्दाफी लीबिया के सरकारी टीवी पर आए हैं. उन्होंने कहा है कि वह देश छोड़ कर वेनेज्वेला नहीं गए हैं और राजधानी त्रिपोली में ही हैं.

https://p.dw.com/p/10LWg
मोअम्मर गद्दाफीतस्वीर: picture-alliance/dpa

लीबिया के नेता मोअम्मर गद्दाफी ने कहा है कि वह अपना देश छोड़कर भागे नहीं हैं और जल्दी ही प्रदर्शन कर रहे लोगों से मुलाकात करेंगे. लीबिया में विरोध प्रदर्शन कई शहरों में फैल गए हैं. त्रिपोली में हुए कत्ल ए आम के बाद चार दशक पुराना गद्दाफी का राज खतरे में कहा जा रहा है.

सरकारी टेलीविजन के मुताबिक देश के नाम संबोधन में गद्दाफी ने कहा, "मैं त्रिपोली में ग्रीन चौक पर नौजवानों से मिलूंगा, यह साबित करने के लिए कि मैं त्रिपोली में हूं और वेनेजुएला नहीं गया हूं. मैं उन टेलीविजन रिपोर्टों को खारिज करता हूं...कुत्ते कहीं के." त्रिपोली में शाम से जारी बारिश के बीच एक कार में बैठते हुए गद्दाफी ने यह बयान दिया.

Unruhen in Libyen NO FLASH
तस्वीर: picture-alliance/dpa

अब बोले गद्दाफी

पिछले मंगलवार से भड़के विरोध प्रदर्शनों के बाद लीबियाई नेता का यह पहला बयान है. एक हफ्ते से जारी प्रदर्शन पूरे देश में फैल चुके हैं. राजधानी त्रिपोली में रह रहकर गोलियों का आवाज सुनाई दे रही है. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस स्टेशनों और सरकारी टेलीविजन के दफ्तर पर हमला किया और कई सरकारी भवनों को आग लगा दी. त्रिपोली के दो जिलों के रहने वालों ने टेलीफोन पर समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि ताजुरा जिले में कत्ल ए आम हुआ है. इन लोगों के मुताबिक कुछ बंदूकधारियों ने लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं.

फाशलुम जिले के एक निवासी ने कहा कि भाड़े के अफ्रीकी कातिलों का एक दल हेलीकॉप्टर से राजधानी में उतरा और फिर जो दिखा उसे गोली मारते हुए शहर की गलियों में घूमने लगा. पूर्वी त्रिपोली के एक नागरिक ने बताया, "यह निश्चित तौर पर इस सरकार का अंत है. ऐसा लीबिया में पहले कभी नहीं हुआ. हम प्रार्थना कर रहे हैं कि यह सब जल्दी खत्म हो."

Libyen No Flash
तस्वीर: AP

अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ा

लीबिया में बिगड़ते हालात के साथ साथ गद्दाफी पर अंतरराष्ट्रीय दबाव भी बढ़ता जा रहा है. अमेरिका हालात पर कड़ी नजर बनाए हुए है. विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा, "लीबिया के हालात पर हमारी नजर बनी हुई है. पूरी अंतरराष्ट्रीय बिरादरी के साथ मिलकर हम लीबिया में हो रही हिंसा की निंदा करते हैं. अब वक्त आ गया है कि इस अस्वीकार्य खून खराबे को रोका जाए."

यूएन प्रमुख बान की मून ने भी लीबियाई सुरक्षा बलों की गोलीबारी पर गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने गद्दाफी से फौरन हिंसा बंद करने की मांग की है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें