1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टोनी कर्टिस: एक खूबसूरत जीवन का अंत

१ अक्टूबर २०१०

हॉलीवुड के एक रुमानी हीरो के तौर पर टोनी कर्टिस सारी दुनिया में जाने जाते हैं. लेकिन कई कलात्मक फिल्मों में गंभीर अभिनेता के रूप में भी उनका कोई सानी नहीं था. बुधवार को 85 वर्ष की आयु में उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा.

https://p.dw.com/p/PSTc
टोनी कर्टिसतस्वीर: AP

गुलामों के विद्रोह पर बनी फिल्म स्पार्टाकस या द डिफायंट वन्स जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए फिल्म के पारखियों के बीच हमेशा उन्हें याद किया जाएगा. द डिफायंट वन्स के लिए उन्हें ऑस्कर का मनोनयन मिला था. इस फिल्म में उन्होंने जेल के भगोड़े एक नस्लवादी की भूमिका निभाई थी, जो एक अश्वेत अमेरिकी के साथ चेन से बंधा था.

लेकिन सारी दुनिया में प्रसिद्धि उन्हें मिली मेरिलीन मॉनरो और जैक लेमन के साथ सम लाइक इट हॉट में अभिनय के लिए. हॉलीवुडनुमा मेलोड्रामा के पीछे शहरी जीवन और उसके अभिजातों की निर्दय दुनिया को इसमें बखूबी दर्शाया गया था. जैक लेमन इसमें एक क्रॉस ड्रेसर की भूमिका निभा रहे थे, टोनी कर्टिस भी, लेकिन उनकी भूमिका कुछ कुछ युवावस्था के देवानंद की तरह थी. इस फिल्म का एक डायलॉग कई पीढ़ियों तक मशहूर रहा - नोबॉडी इज परफेक्ट.

Tony Curtis
टोनी कर्टिस और मेरिलीन मॉनरो - सम लाइक इट हॉटतस्वीर: AP

कल्ट फिल्मों में लीड रोल जब नहीं मिल रहे थे, टोनी कर्टिस शराब और कोकीन के शिकार हो गए. लेकिन वह अंततः इनसे छुटकारा पाने में सफल रहे. वह फिल्मों में चरित्र अभिनेता के रूप में फिर एक बार अपनी जगह बना सके. टीवी सीरियलों में भी उन्हें कामयाबी मिली. जर्मनी में वह खासकर अपने टीवी सीरियल द परसुएडर्स के लिए जाने जाते हैं, जिसमें वह और रॉजर मूर दो प्लेबॉय डिटेक्टिव हैं.

व्यक्तिगत जीवन में भी प्लेबॉय के रूप में मशहूर टोनी कर्टिस ने 6 बार शादी की. उनकी छठी पत्नी जिल वांडेनबुर्ग अंतिम घड़ी में उनके पास थीं. उन्होंने कहा कि शांति में उनके जीवन का अंत हुआ.

दो साल पहले न्यूयार्क टाइम्स ने उनसे पूछा था, "अपनी कब्र पर वह कौन सा वाक्य खुदवाना चाहते हैं." टोनी कर्टिस का जवाब था, "नोबॉडी इज परफेक्ट."

रिपोर्ट. उज्ज्वल भट्टाचार्य

संपादन: ए कुमार