भारत की सबसे महंगी फिल्म रिलीज
१ अक्टूबर २०१०रहस्य रोमांच से भरपूर यह साइंस फिक्शन फिल्म दुनिया भर में दो हजार थिएटरों पर रिलीज की गई है. रजनीकांत को लेकर दीवानगी का यह आलम है कि फिल्म का पहला शो देखने के लिए कई जगहों पर सुबह पांच बजे से ही लोग टिकट के लिए लाइन लगाए हुए थे. कुछ लोगों ने फिल्म की रिलीज के मौके पर पटाखे फोड़े, ढोल ताशे बजाए, रजनीकांत के पोस्टरों को दूध से नहलाया गया और कहीं कहीं तो फिल्म के शो से पहले थिएटरों पर फूलों का अंबार लग गया.
अब तक 150 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके रजनीकांत पहले बस कंडक्टर हुआ करते थे. 1970 के दशक में उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ी और ड्रामा की पढ़ाई शुरू की. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उनकी हर फिल्म के हिट होने की गारंटी समझी जाती है. एंधीरन देखने के बाद उनके एक प्रशंसक ने बताया, "यह फिल्म सुपरहिट है और 100 दिन तक चलेगी."
हिंदी में इस फिल्म को द रोबोट नाम से रिलीज किया गया है जबकि तेलुगु में इसे रोबो नाम दिया गया है. इस फिल्म में रजनीकांत के साथ पूर्व मिस वर्ल्ड एश्वर्या राय भी काम कर रही हैं.
एंधीरन की शूंटिग दुनिया भर में की गई. इसके लिए फिल्म का क्रू पेरू के माचु पिच्चू जैसे प्राचीन स्थल से लेकर ब्राजील और अमेरिका तक गया. रजनीकांत की पिछली फिल्म शिवाजी द बॉस भी सुपरहिट रही.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः वी कुमार