1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ड्रॉ के बावजूद डॉर्टमुंड, शाल्के को राहत

७ नवम्बर २०१२

ये शाल्के और डॉर्टमुंड के पहले मैचों का कमाल रहा कि चैंपियंस लीग में ड्रॉ होने के बावजुद ग्रुप में वह टॉप पर बने हुए हैं. साथ ही आर्सेनल और रियाल मैड्रिड जैसे ताकतवर प्रतिद्वंद्वी को उन्होंने पीछे छोड़ दिया है.

https://p.dw.com/p/16eKl
तस्वीर: picture-alliance/dpa

दोनों ही टीमों के पास मौका था कि मंगलवार के मैच में वह जीतें और अगले दौर में एंट्री पक्की कर लें लेकिन आर्सेनल के खिलाफ शाल्के और डॉर्टमुंड के खिलाफ रियाल मैड्रिड दोनों मुकाबले 2-2 से बराबरी पर छूटे. हालांकि एक एक अंक ज्यादा होने के कारण जर्मनी की दोनों टीमें ग्रुप में सबसे ऊपर बनी हुई हैं.

डॉर्टमुंड ने मैड्रिड की सीमा में पहला हमला तब किया जब रॉबर्ट लेवांडोव्स्की ने मार्को रॉयस को हेडर पास देने के लिए ऊंची छलांग लगाई. रॉयस गेंद को दाहिनी ओर ले गए और 26वें मिनट में रियाल के गोलकीपर को चकमा देते हुए गोल दागा.

रियाल ने स्कोर बराबर करने में ज्यादा देर नहीं लगाई. आठ मिनट के बाद जर्मन टीम में खेलने वाले मेसुत ओएजिल ने पेपे की ओर गेंद क्रॉस की और डॉर्टमुंड के गोल के सामने पहुंचे. कीपर रोमान वाइडेनफेलर असहाय स्थिति में थे. पेपे ने हेडर से गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. ऐसा लग रहा था कि टीमें इसी स्कोर के साथ लौट जाएंगी. लेकिन सेकंड हाफ डॉर्टमुंड के पक्ष में रहा और वह 2-1 से आगे हो गया.

REAL MADRID VS. BORUSSIA DORTMUND
केपलर लावेरान लीमा पेपे (बाएं) के गोल की खुशीतस्वीर: picture-alliance/dpa

शाल्के की धीमी शुरुआत

शाल्के की धीमी शुरुआत के बावजूद वेल्टनिस के एरिना में आर्सेनल ने साबित किया वह पहली हार का बदला जरूर लेंगे. लंदन की टीम ने आठ मिनट के अंदर 2-0 पर स्कोर पहुंचा दिया और शाल्के की रक्षापंक्ति को हिला कर रख दिया. पहले 18वें मिनट में थियो वालकॉट ने गोल किया. इसके बाद वाला गोल देखने लायक था.

ऐसा लगा कि आर्सेनल 2-0 के साथ जीत जाएगा. पहले हाफ की सीटी बजने के पहले गोल कर के क्लास यान हुंटेलार ने जर्मनी की उम्मीद कायम रखी. शाल्के के कोच हूब स्टीवन्स ने मैच के बाद कहा, "जब तक 2-0 नहीं हुआ तब तक लग रहा था कि हम सीजन का सबसे अच्छा फुटबॉल खेल रहे हैं. अचानक आप पीछे हो गए और आपको पता ही नहीं कि क्यों और कैसे. लेकिन हाफ टाइम से ठीक पहले हुआ गोल मानसिक उत्साह के लिए महत्वपूर्ण था."

सेकंड हाफ में शाल्के ने हुंटेलार के गोल को बेकार नहीं जाने दिया. जेफरसन फारफान ने स्थिति और मजबूत की. उन्होंने 67वें मिनट में गोल कर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया. इसके जवाब में आर्सेनल की प्रतिक्रिया इतनी आक्रामक नहीं थी कि उससे हारने की चिंता होने लगे. लेकिन आखिरी मिनट में एक खतरा था जो गोलकीपर लार्स उनरश्टाल ने टाल दिया. रियाल मैड्रिड ने इतनी आसानी से हार नहीं मानी थी. कोच जोसे मॉरिह्नो के खिलाड़ियों ने जो भी संभव था वह सब किया. लेकिन डॉर्टमुंड की किस्मत अच्छी रही.

FC Schalke 04 - Arsenal FC
आर्सेनल के थियो वालकॉट (बाएं)तस्वीर: picture-alliance/dpa

जर्मनी की दोनों टीमें शाल्के और डॉर्टमुंड अपने अपने ग्रुपों में सबसे ऊपर है. शाल्के के चार मैचों से आठ अंक हैं और वह आर्सेनल से एक अंक आगे है. उनका अगला प्रतिद्वंद्वी ओलंपियाकोस है. वह शाल्के से दो अंक पीछे है. दोनों का मैच 21 नवंबर को होना है. उधर डॉर्टमुंड के भी आठ अंक हैं और रियाल मैड्रिड से उनका एक अंक ज्यादा है, उनका अगला मैच भी 21 को ही होना है और अजैक्स एम्सटर्डम से भिडंत है.

रिपोर्टः माट जुवेला/एएम

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी