द. कोरिया के राष्ट्रपति ने दी एकीकरण योजना
१५ अगस्त २०१०दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली मीयूंग बाक ने एक पुर्नएकीकरण टैक्स का भी सुझाव दिया है ताकि एक दिन दक्षिण कोरिया की हाइटेक अर्थव्यवस्था और कम्युनिस्ट शासन वाले स्टालिनवादी कृषि अर्थव्यवस्था के मेल से पैदा होने वाले खर्च को पूरा किया जा सके.
संभावित एकीकरण को दूर का ढोल बताते हुए ली ने भरोसे का निर्माण करने वाले तीन चरणों वाली प्रक्रिया का सुझाव दिया. पहले चरण को उन्होंने शांति समुदाय की संज्ञा दी जिसमें पूरे कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु हथियारों से मुक्त किया जाएगा. उसके बाद आर्थिक समुदाय का चरण आएगा, जिसके दौरान सीमापारीय वित्तीय संबंधों और समेकन को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके नतीजे के रूप में संभवतः कोरियाई राष्ट्र का समुदाय बन पाएगा.
परमाणु हथियार से संपन्न उत्तर कोरिया और लोकतांत्रिक दक्षिण कोरिया के बीच दक्षिण कोरियाई युद्ध पोत को डुबाए जाने के बाद तनाव चरम पर है. पोत डुबाने के लिए दक्षिण कोरिया और एक अंतरराष्ट्रीय जांच पैनल में उत्तर कोरिया को जिम्मेदार ठहराया है जिसने इन आरोपों को ठुकरा दिया है.
दक्षिण कोरिया ने रविवार को उत्तर कोरिया से सैनिक उकसावा बंद करने की मांग की तो उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया को अमेरिका के साथ नियोजित वार गेम्स के कारण गंभीर सजा की चेतावनी दी है. दस दिनों तक चलने वाले इस सैनिक अभ्यास में दक्षिण कोरिया के 56,000 सैनिक और अमेरिका के 30,000 सैनिक भाग लेंगे.
राष्ट्रपति ली ने कहा कि कोरियाई राष्ट्रों को "विभाजन की वर्तमान स्थिति से निकलकर शांतिपूर्ण पुर्नएकीकरण के लक्ष्य की ओर बढ़ना चाहिए." लेकिन उत्तर कोरिया ने वार गेम्स पर चेतावनी देते हुए कहा, "सैनिक जवाबी कार्रवाई विश्व में कभी भी दी गई सबसे बड़ी सजा होगी."
जापान ने रविवार को 65 साल पहले द्वितीय विश्वयुद्ध के अंत में हथियार डालने की वर्षगांठ मनाई. समारोह में सम्राट आकिहीतो और प्रधानमंत्री नाओतो कान ने भी हिस्सा लिया. आकिहितो के पिता हीरोहीतो ने 1945 में अमेरिका के परमाणु हमले के बाद हथियार डाले थे. प्रधानमंत्री कान ने अपने भाषण में दूसरे देशों को जापान द्वारा पहुंचाई गई तकलीफ के लिए क्षमा मांगी और कहा, ''मुझे उसका गहरा अफसोस है और मैं इसके शिकारों और उनके परिजनों के साथ सच्ची संवेदना व्यक्त करता हूं.''
रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा
संपादन: ओ सिंह