1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दबाब में घिरे स्ट्रॉस कान की कड़ी पहरेदारी

१८ मई २०११

यौन बदसलूकी के मामले में फंसे अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के प्रमुख डोमिनिक स्ट्रॉस कान खुदकुशी करने की कोशिश कर सकते हैं, अमेरिकी अधिकारियों को ऐसी आशंका है. इसीलिए उन्हें जेल में विशेष निगरानी सेल में रखा गया है.

https://p.dw.com/p/11IcY
तस्वीर: dapd

न्यूयॉर्क की जेल में बंद आईएमएफ प्रमुख पर चौबीसों घंटे नजर रखी जा रही है. सेल में एक विशेष उपकरण भी है जिससे यह पता चलता रहेगा कि स्ट्रॉस कान की सांसें चल रही हैं. अधिकारी यह तय कर रहे हैं कि सलाखों के पीछे 62 साल के डोमिनिक स्ट्रॉस कान सुरक्षित रहें.

उन्हें बाकी कैदियों से अलग और सुसाइड वॉच पर रखा गया है. सुसाइड वॉच में ऐसे कैदियों को रखा जाता है जिन्हें लेकर अधिकारियों को आशंका रहती है वे खुदकुशी कर सकते हैं. सोमवार को अमेरिकी अदालत ने आईएमएफ प्रमुख को जमानत देने से इनकार कर दिया था. अदालत ने आशंका जताई कि जमानत देने पर स्ट्रॉस कान भाग सकते हैं. कान आरोपों से इनकार कर रहे हैं.

इस्तीफे का दबाव:

इस बीच अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के प्रमुख डोमिनिक स्ट्रॉस कान पर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ता जा रहा है. आईएमएफ के ही अधिकारी और कुछ यूरोपीय अधिकारी उन पर इस्तीफा देने का दबाव बना रहे हैं. बोर्ड के दो अधिकारियों ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा, ''आईएमएफ ने स्ट्रॉस कान से संपर्क नहीं किया है लेकिन लगता है कि उनसे संपर्क करना जरूरी होगा.'' एक अन्य सूत्र ने कहा कि भलाई इसी में है कि स्ट्रॉस कान खुद इस्तीफा दे दें. आईएमएफ बोर्ड में 24 सदस्य होते हैं.

विवाद के बाद आईएमएफ के नए प्रमुख को लेकर सुगबुगाहट भी तेज हो गई है. नए प्रमुख के नाम पर लेकर चीन, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका यूरोप का विरोध करने लगे हैं. इन देशों का कहना है कि आईएमएफ प्रमुख की सीट पर यूरोप की पकड़ ढीली पड़नी चाहिए.

कान का बचाव:

वहीं फ्रांस की सोशल पार्टी के कई नेताओं ने स्ट्रॉस कान को मीडिया के सामने पेश करने का विरोध किया है. उनकी पार्टी के नेताओं का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद स्ट्रॉस कान को मीडिया के सामने लाना ठीक नहीं था. फ्रांस पहले भी कह चुका है कि आरोप साबित नहीं होने तक कान निर्दोष हैं.

आईएमएफ प्रमुख पर होटल की एक महिला कर्मचारी से यौन बदसलूकी और बलात्कार की कोशिश समेत सात आरोप लगाए गए हैं. उन्हें शनिवार को न्यूयॉर्क के जेएफ कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया. कान को 10 मिनट बाद पैरिस के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रहे विमान से उतार कर गिरफ्तार किया गया. कान आरोपों से इनकार कर रहे हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन