दिल्ली डेयरडेविल्स की पारी 151 रनों पर सिमटी
१२ अप्रैल २०११टॉस जीतकर दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने बल्लेबाजी का निर्णय लिया था. लेकिन दूसरी गेंद पर चौका लगाने के बाद शॉन टेट की तीसरी ही गेंद पर वह आउट हो गए. फिंच भी टिक नहीं पाए, और इसके बाद शेन वॉर्न ने अपने ओवर में उत्तम चंद और नमन ओझा को वापस भेज दिया. दिल्ली की टीम के 4 खिलाड़ी 36 रनों पर वापस लौट चुके थे. लेकिन सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और वेणुगोपाल राव की साझेदारी में 83 रन बने. वेणुगोपाल राव ने सर्वाधिक 60 और वार्नर ने 54 रन बनाए. इरफान पठान को 6 गेंदों का सामना करने का मौका मिला, जिनमें वे दो चौकों के साथ 9 रन बनाकर नाबाद रहे.
राजस्थान रॉयल्स की ओर से कप्तान वॉर्न ने चार ओवरों में 17 रन देकर 2 विकेट लिए, टेट को भी 40 रनों पर दो विकेट मिले. अमित सिंह ने भी काफी कसी गेंदबाजी की और चार ओवरों में सिर्फ 17 रन देकर उन्होंने वार्नर का विकेट लिया.
जयपुर की पिच पर 151 का स्कोर प्रतिस्पर्धी हो सकता है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ
संपादन: ए कुमार