1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दिल्ली में मेडिकल छात्रा से सामूहिक बलात्कार

१७ दिसम्बर २०१२

दिल्ली में एक मेडिकल छात्रा के साथ चलती बस में सामूहिक बलात्कार किया गया है. बस में सवार लोगों ने कथित रूप से पहले तो लड़की के साथ बलात्कार किया और फिर उसकी जमकर पिटाई की और उसके बाद चलती बस से बाहर फेंक दिया.

https://p.dw.com/p/173gF
तस्वीर: Manan Vatsyayana/AFP/Getty Images

भारतीय मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक घटना रविवार रात की है. मेडिकल की पढ़ाई कर रही छात्रा अपने दोस्त के साथ साकेत में फिल्म देखने के बाद घर लौट रही थी. मुनिरका से एक व्हाइटलाइन बस में दोनों उत्तम नगर जाने के लिए सवार हुए. पीड़ित लड़की उत्तम नगर में ही रहती है. बस में सवार लोगों ने लड़की से छेड़खानी शुरू कर दी. उसके दोस्त ने जब इसका विरोध किया तो उसकी जम कर पिटाई की गई और फिर लड़की को बस के केबिन में ले जा कर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया. आरोप है कि बस के स्टाफ ने भी उसके साथ बलात्कार किया. इस दौरान बस चलती रही. लड़की के साथ बलात्कार करने के दोनों को फिर बुरी तरह से पीटा गया और महिपालपुर के फ्लाईओवर के पास उन्हें बस से नीच फेंक दिया गया.

Galerie 50 Jahre Amnesty International AI In mehr als 70 Staaten der Welt wird gefoltert
तस्वीर: picture-alliance/dpa

पीड़ित छात्रा और उसके दोस्त ने इसके बाद शोर मचाया तो पुलिस आई और दोनों को एम्स के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. बाद में पीड़ित लड़की को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती किया गया. पीड़ित लड़की की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है. उसके सिर में भी गहरी चोटें आई हैं. उसका दोस्त भी गंभीर रूप से जख्मी है. पीड़ित छात्रा का दोस्त इंजीनियर है और नोएडा की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है लेकिन अभी तक किसी को हिरासत में लिए जाने की कोई खबर नहीं है.

सरकार के तमाम दावों और उपायों के बावजूद दिल्ली में महिलाओं की असुरक्षा लगातार बढ़ रही है. एक तरफ शहर की चमक दमक और भीड़ बढ़ रही है लेकिन दूसरी ओर लोगों की सोच का दायरा तेजी से सिमट रहा है और कुंठा बढ़ रही है.

रिपोर्टः एन रंजन

संपादनः मानसी गोपालकृष्णन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी