1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दुनिया भर में गूंजेगा प्रियंका का गाना

५ अगस्त २०११

पर्दे पर अभिनय करने वाली प्रियंका चोपड़ा अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गायिकी में भी गला आजमाने जा रही हैं. प्रियंका के नए करियर को मैनेज करेंगे मशहूर पॉप गायिका लेडी गागा के मैनेजर.

https://p.dw.com/p/12BkS
अंग्रेजी में गाना गाएंगी प्रियंकातस्वीर: AP

हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने यूनिवर्सल म्यूजिक और देसी हिट्स के साथ एक एलबम का करार किया है. 29 साल की अभिनेत्री गाना भी लिख रही हैं और रिकॉर्डिंग भी कर रही है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज होने वाले इस एलबम में अंग्रेजी में गाने होंगे.

हिंदी भाषा की कलाकार के तौर वैश्विक संगीत में प्रियंका एंट्री करने वाली पहली अभिनेत्री हैं. प्रियंका के अंतरराष्ट्रीय काम को लॉस एंजलिस स्थित एटम फैक्टरी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ट्राय कार्टर देखेंगे. कार्टर मशहूर गायिका लेडी गागा का काम भी देखते हैं.

Film "Anjaana Anjaani"
तस्वीर: Eros International

सच हुआ सपना

प्रियंका कहती हैं, "मेरा यह एक सपना था और मैं हमेशा यह करना चाहती थी. अब यह सच होता दिख रहा है. मैं इस अवसर को पाकर उत्साहित हूं. मुझे विश्व स्तर पर अपने संगीत को पेश करने का मौका मिला है. यह मेरे लिए एक बड़ा अनुभव होगा. मैं इस सफर का खूब मजा ले रही हूं."

2007 में बनी देसी हिट्स कंपनी के न्यूयॉर्क, लंदन और मुंबई में दफ्तर हैं. यह मीडिया और मनोरंजन के क्षेत्र में काम करती है. फिलहाल वह लेडी गागा को भारत लाने के काम में जुटी है. अमेरिका में कंपनी प्रियंका के एलबम को रिलीज करेगी.

Priyanka Chopra
तस्वीर: UNI

गागा के मैनेजर देखेंगे काम

फिलहाल प्रियंका और म्यूजिक कंपनी के बीच हुए सौदे की रकम का खुलासा नहीं किया गया है. प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड रह चुकी हैं. 2002 में प्रियंका ने रुपहले पर्दे पर कदम रखा और उसके बाद से पीछे मोड़कर नहीं देखा. प्रियंका ने कमीने, फैशन, डॉन और अंदाज जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं. प्रियंका शाहरुख की अगली फिल्म रा.वन में भी नजर आएंगी. उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में गाना भी गाया है. प्रियंका इसके अलावा विज्ञापन में कॉस्मेटिक्स भी बेचती नजर आती हैं.

रिपोर्ट: एएफपी/ आमिर अंसारी

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें