1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दोबारा चुनाव नहीं लडूंगा: बर्लुस्कोनी

१४ अप्रैल २०११

पत्रकारों से पर्दे के पीछे बात करना बर्लुस्कोनी को भारी पड़ गया. बर्लुस्कोनी ने 'ऑफ द रिकॉर्ड' बातचीत में कहा, नहीं लड़ेंगे अगला चुनाव. यह भी तय कर चुके हैं, किसे सौंपेंगे गद्दी.

https://p.dw.com/p/10tRU
तस्वीर: AP

इटली के प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी ने कहा है कि वह 2013 में होने वाले चुनावों में नहीं खड़े होंगे. 74 वर्षीय बर्लुस्कोनी ने कहा कि वह पर्दे के आगे भले ही ना हों, लेकिन पर्दे के पीछे से इटली की सत्ताधारी पार्टी पीडीएल के लिए काम करते रहेंगे. बर्लुस्कोनी ने मंगलवार को विदेशी पत्रकारों के साथ अपने निवास पर खाना खाया और वहीं यह बात भी कही. बर्लुस्कोनी लम्बे समय बाद विदेशी पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. पत्रकारों के अनुसार बर्लुस्कोनी ने खूब बातें की और राजनीति, समाज हर क्षेत्र में अपने विचार सामने रखे.

एंजलीनो अल्फान्सो बन सकते हैं अगले पीएम

बर्लुस्कोनी के अनुसार यह एक अनौपचारिक मुलाकात थी. लेकिन पत्रकारों ने यह बातें सार्वजनिक कर दीं और गुरुवार को इटली के अखबारों में यह छप गई. मिलान के एक अखबार ने लिखा, "अगर एक अनुभवी व्यक्ति के रूप में पार्टी को मेरी जरूरत होगी, तो मैं उनके लिए उपलब्ध रहूंगा." लेकिन आज बर्लुस्कोनी के प्रवक्ता पाओलो बोनाइयुति ने इस बात का खंडन करते हुए कहा, "ऐसा कुछ निश्चित नहीं है, इन बातों को केवल विवाद के तौर पर देखना चाहिए." पार्टी संयोजक डेनिस वेर्दिनी ने बताया कि अखबारों में यह खबरें छपने के बाद से बर्लुस्कोनी को लगातार ई-मेल और फैक्स आ रहे हैं कि वो पद पर बने रहें.

Ruby Rubacuori Italien Berlusconi
तस्वीर: picture alliance/dpa

पत्रकारों से मुलाकात में बर्लुस्कोनी ने 40 वर्षीय कानून मंत्री एंजलीनो अल्फान्सो के अगले प्रधानमंत्री बनने के संकेत भी दिए. बर्लुस्कोनी लम्बे समय से विवादों में घिरे रहे हैं. राजनीति में प्रवेश करने के बाद से ही उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते आए हैं. फिलहाल उन पर चार मुकदमें चल रहे हैं, जिन में सबसे विवादित अपनी एक पार्टी में ड्रग्स बांटना और नाबालिग लड़की के साथ संबंध बनाने पर चल रहा मुकदमा हैं. इन्हीं के चलते उनकी लोकप्रियता में भी कमी आई है. सर्वेक्षण दिखाते हैं कि 2008 की तुलना में अब बहुत कम लोग उनके लिए वोट करना चाहते हैं. इस के बाद भी बर्लुस्कोनी को खुद पर पूरा भरोसा है. उनका मानना है कि अभी भी इटली के 60 प्रतिशत लोग उन्हीं के लिए वोट करना पसंद करेंगे और इस तरह से वह आज भी देश के सब से लोकप्रिय नेता हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें