नाटो पर भड़का पाकिस्तान
२६ नवम्बर २०११हमला पाकिस्तान के कबायली इलाके मोहमंद के पास शुक्रवार देर रात हुआ. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक रात करीब दो बजे नाटो के एक हैलीकॉप्टर ने पाकिस्तानी सेना के सलाला चेक प्वाइंट पर हमला किया. पाकिस्तान के सरकारी टेलीविजन चैनल पीटीवी के मुताबिक हमले में 24 सैनिकों की मौत हो गई. 14 सैनिक घायल हुए हैं.
नाटो की अगुवाई वाली सेनाओं ने पाकिस्तानी सेना के साथ हुई झड़प की पुष्टि की है. अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता सेना (आईसैफ) के लेफ्टिनेंट कमांडर ब्रायन बैडुरा ने कहा, "हमें इस बात की जानकारी है कि सीमावर्ती इलाके में एक घटना हुई है. अभी हम सूचनाएं जुटा रहे हैं और इस जांच की शुरुआत कर रहे हैं कि आखिर क्या हुआ."
हमले से पाकिस्तान का गुस्सा उबाल पर आ गया है. नाम न बताने की शर्त पर पाकिस्तानी सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सीधे चेतावनी देते हुए कहा, "हमारी पोस्ट पर नाटो के ताजा हमले के गंभीर अप्रत्यक्ष परिणाम होंगे. उन्होंने बिना किसी कारण हमारी पोस्ट पर हमला किया और सोए हुए जवानों को मारा."
पाकिस्तान ने नाटो सेनाओं को दी जा रही सप्लाई तुरंत बंद कर दी है. अफगानिस्तान में तैनात नाटो सेनाओं के लिए जा रही रसद को पेशावर में रोक दिया गया है. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी मुत्तहिर जेब ने कहा, "हमने सप्लाई बंद कर दी है. करीब 40 ट्रकों और टैंकरों को जमरूद चेकपोस्ट से वापस कर दिया गया है."
यह घटना पाकिस्तान और अमेरिका के कड़वे हो चुके संबंधों को और खराब करेगी. मई में पाकिस्तान के भीतर घुसकर अमेरिकी सेना ने अल कायदा सरगना ओसामा बिना लादेन को मार गिराया. दोनों देशों के संबंध तब से ही खट्टे हैं. बीते साल अमेरिकी सेना के एक हैलीकॉप्टर ने गलती से दो पाकिस्तानी सैनिकों को निशाना बनाया था, उस वक्त भी दोनों देशों के बीच काफी विवाद हुआ और पाकिस्तान ने करीब डेढ़ हफ्ते तक नाटो की सप्लाई बंद रखी.
दरअसल पाकिस्तान अफगानिस्तान सीमा से सटे कबायली इलाके को तालिबान का गढ़ माना जाता है. अमेरिका इन इलाकों में मानवरहित ड्रोन विमानों से हमले करता है. इन हमलों में कई बड़े आतंकवादी मारे जा चुके हैं. लेकिन कई बार हमलों का शिकार आम लोग भी बने हैं. पाकिस्तान ड्रोन हमलों को लेकर भी अमेरिका से नाराज है.
रिपोर्ट: डीपीए, रॉयटर्स, एपी, एएफपी/ओ सिंह
संपादन: एन रंजन