नेशनल डिफेंस कॉलेज है अगला निशाना: हेडली
२५ मई २०११बुधवार को हेडली ने बताया कि नेशनल डिफेंस कॉलेज एक अहम टारगेट है क्योंकि 26/11 का मास्टरमाइंड इलियास कश्मीरी मानता है कि इस पर हमला करके वह इतने भारतीय ब्रिगेडियरों को मार सकता है जितने पाक सेना चार जंगों में भी नहीं मार सकी है.
मुंबई आतंकी हमलों के कुछ ही महीनों बाद इलियास कश्मीरी डेविड हेडली से मिला था. उसने हेडली से दोबारा भारत जाकर डिफेंस कॉलेज समेत और कई अन्य शहरों में मुंबई जैसे यहूदी स्थलों का सर्वे करने को कहा था.
वजीरिस्तान में हुई बैठक
फरवरी 2009 में हेडली आतंकवादी पाशा के साथ कश्मीरी से मिलने वजीरिस्तान गया था. मुंबई हमलों के बाद लश्कर ए तैयबा में उसे निगरानी करने के विशेषज्ञ के तौर पर देखा जाने लगा था और आतंकी हमलों की योजना में उसकी शिरकत अहम बन गई.
हेडली ने अमेरिकी अदालत को बताया, "कश्मीरी ने मुझसे दोबारा भारत जाने को कहा. उसका कहना था कि हाल ही में गाजा पट्टी में हुए इस्राएली हमलों से उसके नेता बहुत दुखी हैं और बदला लेना चाहते हैं. कश्मीरी चाहता था कि मैं भारत में यहूदी ठिकानों की पहचान करूं."
खुश हुआ पाशा
लौटते वक्त हेडली को ऐसे ठिकानों की एक सूची दी गई. साथ ही डिफेंस कॉलेज की निगरानी का निर्देश भी दिया गया. पाशा ने हेडली से कहा था कि डिफेंस कॉलेज अहम टारगेट है क्योंकि वहां कर्नल रैंक से ऊपर के भारतीय अफसरों को ट्रेनिंग दी जाती है.
अपने आकाओं से निर्देश पाकर हेडली ने दिल्ली, पुष्कर और गोवा में छाबाड घरों के साथ साथ डिफेंस कॉलेज की भी जासूसी की. फिर वह पाकिस्तान गया और निगरानी के बाद जमा हुईं सारी तस्वीरें और विडियो आतंकियों को सौंप दीं. इस सामग्री से पाशा बहुत खुश हुआ और उसने कहा कि वह डिफेंस कॉलेज पर हमले की योजना पर काम करेगा.
रिपोर्टः पीटीआई/वी कुमार
संपादनः उभ