1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

प. बंगालः पांचवें चरण में 81 प्रतिशत मतदान

७ मई २०११

पश्चिम बंगाल में शनिवार को पांचवे चरण का मतदान हुआ. माओवादियों के प्रभाव वाले जिलों, पश्चिम मिदनापुर, बांकुरा, पुरुलिया और बर्दवान में मतदान शांतिपूर्वक रहा.

https://p.dw.com/p/11BLC
तस्वीर: DW

चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि इन जिलों में शाम के 5 बजे तक औसतन 81 प्रतिशत लोगों ने वोट दिए. पश्चिम मिदनापुर में 83 प्रतिशत, बांकुरा में 83.5 प्रतिशत और पुरुलिया में 78 प्रतिशत लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया. अधिकारियों के मुताबिक बांकुरा जिले के घुनाथपुर इलाके से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया जब कि पश्चिम मिदनापुर जिले के दो शहरों से चार लोग गिरफ्तार किए गए.

पश्चिम मिदनापुर में ही त्रिणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना था कि सीपीआई एम के कार्यकर्ता मतदान केंद्र के दरवाजों पर खड़े थे और मतदाताओं को वोट डालने से रोकने की कोशिश कर रहे थे. शिकायत दर्ज होने पर चुनाव पर्यवेक्षक और पुलिस इलाके में पहुंचे और स्थिति को सामान्य करने की कोशिश की.

Indien West Bengal Lalgarh
तस्वीर: Prabhakar Mani Tewari

पुलिस को दर्ज एक शिकायत में बर्दवान जिले में पीटीआई समाचार एजेंसी और एक बंगाली अखबार के दो पत्रकारों और एक फोटोग्राफर को संदिग्ध सीपीआई एम कार्यकर्ताओं ने बुरी तरह पीटा. पत्रकारों की इस शिकायत में लिखा है कि सीपीआई एम के एक उम्मीदवार एसके जुल्फिकार ने चुनाव अधिकारी के सामने उनका अपमान किया. इलाके के डीएम और चुनाव अधिकारी ओंकार सिंह मीना के मुताबिक स्थानीय एसपी से जुल्फिकार को गिरफ्तार करने को कहा गया है.

2009 के लोक सभा चुनावों में इन चार जिलों में त्रिणमूल कांग्रेस का प्रदर्शन सीपीआई एम से अच्छा रहा था. इन चार जिलों को सीपीआई-एम का गढ़ माना जाता है. यहां कुल 38 सीटें हैं. सभी सीटों के लिए सीपीआईएम ने अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. त्रिणमूल कांग्रेस 33 सीटों से लड़ रही है और उसकी गठबंधन पार्टी के तौर पर कांग्रेस पांच सीटों से लड़ रही है.

रिपोर्टः पीटीआई/एमजी

संपादनः आभा एम