1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान ने एशिया कप जीता

२२ मार्च २०१२

पाकिस्तान ने ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में रोमांचक फाइनल में बांग्लादेश को 2 रन से हराकर एशिया कप जीत लिया है. पाकिस्तान के 236 रनों के जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 50 ओवरों में 234 रन ही बना पाई.

https://p.dw.com/p/14PQg
तस्वीर: Reuters

इसके पहले मेजबान बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी करने को कहा और अच्छा खेल दिखाते हुए पाकिस्तान को 236 रनों पर रोक दिया. पाकिस्तान ने यह रन 50 ओवरों में बनाए. बाएं हाथ के स्पिनर शाकिब अल हसन, अब्दुल रज्जाक और पेसर मुशरफ मुर्तजा ने अपने पहले मैच में दो दो विकेट लिए. पाकिस्तान की ओर से सरफराज अहमद ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए.

लीग मैचों में बांग्लादेश की टीम ने विश्व कप विजेता भारत और उपविजेता श्रीलंका को हरा कर तहलका मचा दिया. अपनी धरती पर खेल रही बांग्लादेश की टीम से उसके प्रशंसक पाकिस्तान को भी मात देने की उम्मीद कर रहे थे और पहले पंद्रह ओवरों में तीन विकेट लेकर उन्होंने पाकिस्तान को दबाव में डाल दिया था. बांग्लादेशी गेंदबाजों ने अच्छी गेंद फेंकी तो उन्हें फील्डरों का भी अच्छा साथ मिला.

Cricket Finale Bangladesch Pakistan 2012
तस्वीर: Reuters

मेजबान खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को कोई बड़ी साझेदारी नहीं बनाने दी. सबसे लंबी साझेदारी उमर अकमल और हमद आजम के बीच  59 रनों की रही. दोनों ने 30-30 रन बनाए. बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराने वाली अपनी टीम बरकरार रखी तो पाकिस्तान ने अपनी टीम में एक बदलाव किया और वहाब रियाज के बदले सरफराज को खिलाया.

दिन और रात वाले मैच में अंतिम गेंद पर बांग्लादेश को 8 विकेट लेकर 234 रनों पर समेटने में पेस बॉलर एजाज चीमा ने तीन विकेट झटके जबकि उमर गुल और सईद अजमल ने 2-2 विकेट लिए. बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए जबकि तमीम इकबाल के बल्ले से 60 रन निकले. वनडे टूर्नामेंट में यह उनका पहला मैच था.

रिपोर्ट: एएफपी,एपी/महेश झा

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी